- नर्तकी के पति ने रची साजिश
- प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाकर की हत्या
- 2 नर्तकी समेत सात लोग गिरफ्तार
Siwan : सिवान पुलिस ने दारौंदा थाना में तैनात ASI अनिरुद्ध कुमार पासवान (50) की हत्या का खुलासा कर लिया है. नर्तकी से प्रेम प्रसंग के कारण उसके पति ने सुनियोजित साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अनिरुद्ध के परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पत्नी से नजदीकी इमरान को नागवार गुजरी
पुलिस के अनुसार, दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव, नवका टोला में पिंटू कुमार के मकान में बाहर से आने वाली कुछ महिला डांसर रहती थीं. इन डांसरों में से एक महिला की अनिरुद्ध कुमार के साथ मोबाइल पर बातचीत होती थी. महिला के पति इमरान अंसारी ने अनिरुद्ध का मैसेज देख लिया था. वहीं पत्नी को अनिरुद्ध के साथ बात करते भी सुन लिया था, जो उसे नागवार गुजरी.
प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाकर कर दी हत्या
इसके बाद दीपावली के दिन इमरान अंसारी और उसके सहयोगी राहुल कुमार की एएसआई अनिरुद्ध कुमार के साथ नोकझोंक हुई थी. इसके बाद इमरान ने अपने सहयोगी राहुल और अन्य के साथ मिलकर अनिरुद्ध की हत्या की साजिश रची. उन्होंने साजिश के तहत अनिरुद्ध को प्रोग्राम देखने के बहाने बुलाया. इसके बाद सिरसांव गांव के पास खेत में ले जाकर धारदार हथियार से उसकी गला काटकर हत्या कर दी.
गिरफ्तारी और जांच
एसपी सिवान ने त्वरित जांच के लिए SDPO महाराजगंज के नेतृत्व में SIT टीम बनाई. तकनीकी साक्ष्यों और सूचना के आधार पर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिला डांसर भी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में इमरान अंसारी और समीर इदरीसी नेपाल के बांके जिले से हैं. जबकि राहुल कुमार यादव सिवान के दरौंदा, रंजन कुमार श्रीवास्तव और संदीप सिंह महाराजगंज के निवासी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment