Search

सिवान : दारौंदा थाना में तैनात ASI की निर्मम हत्या, बसाव नवका टोला से मिला शव

  • पुलिस महकमे में शोक की लहर

Siwan : जिले के दारौंदा थाना में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) अनिरुद्ध कुमार पासवान (50) की हत्या कर दी गई. उनका शव गुरुवार की सुबह बसाव नवका टोला में झाडियों में फेंका मिला. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

 

जांच के लिए कई टीमें गठित

इधर घटना की सूचना मिलते ही सिवान एसपी और DIG मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि हत्या पूर्व नियोजित और संगठित तरीके से की गई है. एसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. 

 

पुलिस जुटा रही सबूत

पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज और अनिरुद्ध का मोबाइल लोकेशन और डिटेल खंगाल रही है.  हर संभावित पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कई संदिग्धों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

 

एसपी और डीआईजी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को दे. 

 

हत्या से सदमे में पुलिस विभाग

अनिरुद्ध कुमार पासवान लंबे समय से दारौंदा थाना में पदस्थापित थे. वे बुधवार देर रात किसी मामले की जांच कर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. अनिरुद्ध की हत्या ने पूरे पुलिस विभाग को सदमे में डाल दिया है.

 

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, परिवार में मातम

हत्या के बाद दारौंदा और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. अनिरुद्ध पासवान के परिवार में मातम का माहौल है. परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है.

 

पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने ना केवल सिवान, बल्कि पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक वर्दीधारी अधिकारी की हत्या ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी को भी उजागर कर दिया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp