Search

सीवान: दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को मारी गोली

Siwan : सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भादा पुल के पास सोमवार सुबह अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.घायल युवक की पहचान अमजद अली के रूप में हुई है, जो धनौती ओपी क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी तैयब हुसैन का पुत्र है

 

जानकारी के अनुसार, अमजद अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने के लिए शहर के महादेवा गया था ट्यूशन छोड़ने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी भादा पुल के पास एक बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली अमजद के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया.

 

घायल अवसता में  जान बचाने के लिए अमजद पास के एक घर में शरण लेकर छिप गया, जिससे उसकी जान बच गई. बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.  वहां से स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया

 

इलाके में दहशत, पुलिस कर रही जांच : गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की.

 

अपराधी की तलाश में छापेमारी : पुलिस ने अमजद का बयान दर्ज कर लिया है और अपराधी की पहचान के लिए गहन छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp