Search

सीवान: किराना दुकानदार को लूट के दौरान मारी गोली, लोगों ने किया सड़क जाम

Siwan  : सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बाज़ार में बुधवार देर रात लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मार दी. घायल दुकानदार की पहचान चुटकुला प्रसाद के रूप में हुई है. घटना के बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया.घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

 

 

 

कैसे हुई घटना, दुकानदार ने खुद बताया पूरा मामला


घायल दुकानदार चुटकुला प्रसाद ने बताया कि देर रात वह अपनी दुकान बंद कर दिनभर की कमाई लेकर घर लौट रहे थे. जैसे ही वह बसंतपुर स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंचे, तभी दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनका पीछा किया और थैला छीनने की कोशिश की.जब दुकानदार ने विरोध किया और शोर मचाया तो पास के लोग वहां जमा होने लगे. इसी बीच अपराधियों ने उनके पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

 

इलाके में बढ़ा तनाव, पुलिस की गश्त तेज


घटना के बाद बसंतपुर बाजार में तनाव का माहौल है.सूटना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. वहीं, घटना के विरोध में लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp