Search

सीवान : कुख्यात लाली यादव की गोली मारकर हत्या

Siwan :   सीवान के कुख्यात अपराधी दिनेश यादव उर्फ लाली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने उसके सिर पर छह गोलियां दागीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.  घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव फैल गया.

 

थाना से कुछ दूरी पर हुई वारदात 

घटना चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर हुई है. बताया जाता है कि लाली यादव मंदिर के पास खड़ा था, तभी दो बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.



बाजार में मची अफरा तफरी 

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुन बाजार में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों ने तुरंत अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए.

 

लाली यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज 

बता दें की नया गांव निवासी लाली यादव पर हत्या, लूट, अपहरण और डकैती जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज थे. हालांकि हाल के दिनों में वह राजनीति में भी सक्रिय हो गया था.


हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस 

इधर सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp