
सिवान : वाशिंग मशीन और नकद रिश्वत लेते SI को निगरानी विभाग ने किया गिरफ्तार

Siwan : सिवान जिले के असाव थाना के सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार मांझी को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उन पर एक जमीन विवाद मामले में मदद करने के एवज में एक वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपये मांगने का आरोप है. डीएसपी राजन प्रसाद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. मिथिलेश को निगरानी विभाग ने सिवान परिसदन लाया , जहां उनसे पूछताछ की गई और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई. शिकायतकर्ता चंदन यादव, जो ससराव गांव के रहने वाले हैं, ने निगरानी विभाग को बताया कि उनके परिवार और पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट का मामला दर्ज किया गया. इस केस की जांच की जिम्मेदारी मिथिलेश मांझी को सौंपी गई थी. चंदन का आरोप है कि दारोगा ने केस में राहत दिलाने और केस डायरी में मदद करने के नाम पर उनसे वाशिंग मशीन और नकद पैसे की मांग की. जब मांग लगातार बढ़ने लगी, तो चंदन ने निगरानी विभाग से संपर्क किया. विभाग ने एक प्लान तैयार किया और सिवान के अस्पताल रोड पर जाल बिछाया. तय योजना के अनुसार जैसे ही चंदन वाशिंग मशीन और पैसे के साथ मिथिलेश के पास पहुंचे, निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.