Siwan : सीवान जिले के महाराजगंज इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और डीएम मुकुल कुमार गुप्ता पर ग्रामीणों ने हमला किया है. यह घटना उस समय घटी, जब दोनों अधिकारी केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
आक्रोशितों ने सांसद और डीएम पर जमकर ईंट-पत्थर चलाये और लाठी-डंडे से हमला किया. हालांकि पुलिस की मदद से दोनों अधिकारियों को किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला गया. अगर पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो रही है. घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
दरअसल महाराजगंज के टेगड़ा हरकेशपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाना है. बताया जाता है कि यह जमीन गैर मजरूआ है. लेकिन पिछले कई वर्षों से इस जमीन पर स्थानीय ग्रामीणों का कब्जा है.
ऐसे में गांव के लोग किसी भी हाल में इस जमीन को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि अगर विद्यालय बनता है, तो उनकी आजीविका संकट में पड़ जायेगी. यही कारण है कि ग्रामीण भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं और निरीक्षण करने आये अधिकारियों पर हमला किया.