Search

सिवान : देश के जितने ओसामा हैं, एक-एक कर खत्म करेंगे- CM हिमंत

Siwan : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर गुरूवार को मतदान होने वाला है. पहले चरण के लिए जारी चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी सिवान पहुंचे हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने रघुनाथपुर में एक जनसभा को संबोधित किया.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सिवान के रघुनाथपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब का नाम लिए बिना उनकी तुलना ओसामा बिन लादेन से कर दी. सीएम ने कहा कि इस देश के जितने भी ओसामा हैं, सबको एक-एक करके खत्म करना है. 

 

उन्होंने कहा कि यह देश राम-सीता का देश है और कभी भी ओसामा बिन लादेन जैसा किसी का वर्चस्व नहीं मान्य होगा. उन्होंने कहा कि यह देश राम-सीता का देश है और कभी भी ओसामा बिन लादेन जैसा किसी का वर्चस्व नहीं मान्य होगा.

 

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि मेरी थोड़ी हिंदी ढीली है, लेकिन फिर भी बोलने की कोशिश करूंगा. असम में मां कामख्या हैं, माई का आशीर्वाद यहां भी बना रहे. रघुनाथपुर नाम ही शुभ है और यह भूमि देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की कर्मभूमि रही है.


हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जब मुझे बताया गया कि मुझे रघुनाथपुर आना है, तो मेरे मन में आया कि वहां मुझे राम, सीता, लक्ष्मण सभी के दर्शन होंगे लेकिन मुझे बताया गया कि राम, सीता, लक्ष्मण तो हैं लेकिन ओसामा भी है. मैंने पूछा कि ओसामा बिन लादेन तो गया, अब ये कौन है? लोगों ने कहा कि वैसा ही छोटा ओसामा है. इसलिए इस चुनाव में हमें ऐसे ओसामा को खत्म करना होगा.

 

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने संबोधन में शहाबुद्दीन का नाम लेते हुए कहा कि पिता का नाम शहाबुद्दीन था, जिसने मर्डर में गिनीज रिकॉर्ड बनाया. इसलिए इसे नहीं रोका गया तो ये पूरे देश में फैल जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठियों को वोट देने का अधिकार नहीं है.

 

राहुल गांधी ने इनके लिए यात्रा निकाली थी, लेकिन बिहार की वोटर लिस्ट से ऐसे घुसपैठियों को बाहर कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि कहा जब देश में हिन्दू जग जाएगा, तो कोई ओसामा या औरंगजेब सामने नहीं टिक पाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp