Chakradharpur : विद्युत बोर्ड निगम मुख्यालय के आदेश पर विद्युत विभाग ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया था. इसमें चक्रधरपुर विद्युत प्रमंडल कार्यालय के अपर सहायक विद्युत अभियंता कफील अंसारी, सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार निराला, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मनोहरपुर के कनीय अभियंता दिवाकर उरांव, कनीय सारणी पुरुष बादल प्रकाश आदि शामिल थे. छापेमारी दल ने प्रखंड के चंद्री गांव नीचे टोला के रोबिन सरदार को एलटी लाइन से टोका लगाकर अवैध रुप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया. उसके ऊपर 1875 रुपए का जुर्माना लगाया. उसी तरह जेनाबेड़ा गांव के सदन खंडाइत को घरेलू परिसर में अवैध विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा. उन्हें 1875 रुपए का जुर्माना लगाया गया. वहीं सिलफोड़ी चौक से श्याम सुंडी को एलटी लाइन से टोका लगाकर अवैध रुप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पकड़ा. इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-due-to-the-fog-the-car-driver-did-not-see-the-truck-hit-it-from-behind/">कांड्रा
: कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका उसके ऊपर 4050 रुपए और सुरेश कुमार साहू को मीटर में छेड़छाड़ कर अवैध रुप से विद्युत उपयोग करते हुए पकड़ा गया. उस पर 16200 रुपए जुर्माना लगाया गया. गुटूसाईं से अशोक प्रधान को एलटी लाइन से चोरी करते हुए पकड़ा गया है. उस पर 20,250 रुपए जुर्माना लगा है. यह जानकारी अपर सहायक विद्युत अभियंता कफील अंसारी ने दी. उन्होंने भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत छह लोगों पर कानूनी कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर में विद्युत विभाग की छापामारी में बिजली चोरी करते छह धराए, जुर्माना लगाया

Leave a Comment