Search

राहुल सिंह गिरोह के छह अपराधी  लातेहार पुलिस की गिरफ्त में,  आगजनी और गोलीबारी में थे शामिल

 Latehar :  लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं. 

 

शुक्रवार को एसपी  ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना  मिली थी कि राहुल सिंह के कहने पर कुछ अपराधी हथियारों से लैस होकर चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास बैठे हैं. उन्होंने बताया कि ये वही लोग थे जिन्होंने पिछले 10 जून को चंदवा की टोरी साइडिंग पर रंगदारी के लिए गोलीबारी की थी.

 

जब उन्हें रंगदारी नहीं मिली, तो वे सभी दोबारा वहां गोलीबारी और लूटपाट की योजना बना रहे थे. यह भी जानकारी मिली थी कि वे वहां शराब पी रहे थे और उनके पास कुछ मोटरसाइकिलें और स्कूटी भी  थीं.

 

 एसपी ने किया टीम का गठन

 

इस सूचना के आधार पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया गया. इस दल ने सफलतापूर्वक छापेमारी की और सभी अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया.  पकड़े गये अपराधियों में मो. शाहिद अंसारी,नितेश उरांव, तरुण यादव, शमशाद अंसारी और मो. मोजम्मिल अंसारी शामिल है.

 

ये सभी चंदवा के टोरी साइडिंग में गोलीबारी और लूटपाट की योजना बनाते हुए हथियार, मोबाइल, मोटरसाइकिल और स्कूटी के साथ पकड़े गये. बाद में, दोबारा छापेमारी कर 10 जून के कांड के अभियुक्त मनोज तूरी भी गिरफ्तार किया गया.

 

मनोज तूरी का आपराधिक इतिहास रहा है

 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मनोज तूरी का आपराधिक इतिहास रहा है.  उस पर चंदवा थाना में पांच और बालुमाथ थाना में एक मामला दर्ज है. यह गिरफ्तारी लातेहार पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे

 

Follow us on WhatsApp