विकास कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है – चंद्रप्रकाश चौधरी
आंसू गैस के गोले दागे गये
तभी कुसुम्भा के ग्रामीणों ने कई बार पत्थरबाजी की. इससे एसडीओ को हल्की चोट लग गयी. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये 20 से 25 गोले दागे गए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ तब पानी की बौछार धरना स्थल पर की गयी. वृद्ध महिलाएं,युवक पानी से भींगते रहे. इसी बीच धरने में बैठे लोगों पर लाठी चार्ज भी की गयी. जिससे सभी तीतर-बितर हो गए. धरना स्थल पर बाजा और सीसीटीवी लगाने वाले को पकड़ लिया गया और उसे पीटा गया . साथ ही उसके समान जब्त कर लिये गये. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-padma-shri-chhutni-mahato-appointed-union-secretary-at-adivasi-kudmi-samaj-convention/">जमशेदपुर: आदिवासी-कुड़मी समाज के अधिवेशन में पद्मश्री छुटनी महतो बनी केंद्रीय सचिव
प्रभु साव के नेतृत्व में धरना शुरू हो गया
alt="" width="600" height="400" /> सुबह नौ से दस बजे के बीच टीपी टेन तक जैसे ही एक हाइवा पहुंची, प्रभु साव के नेतृत्व में वहां धरना शुरू हो गया. इस दौरान महिलाओं ने आवाजाही रोक दी.उस समय कुसुम्भा में स्थिति ऐसी रही कि कभी ग्रामीण आगे आते तो कभी पुलिस उन्हें खदेड़ती. इसी बीच रास्ते में खड़े करीब 50 वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. सुबह दस बजे के बाद टीपी टेन की तरफ से सदर डीएसपी के नेतृत्व में धरना स्थल को खाली करा दिया गया और प्रभु साव को पुलिस पकड़ कर कुसुम्भा ले आयी. वहीं एक व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल भेज गया. इस बीच वाटर केनन आ गयी. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-police-seize-illegal-coal-laden-truck/">बेरमो:
पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया
धारा">https://lagatar.in/indias-steps-towards-self-reliance-developing-new-technology/">धारा
144 लगाये जाने का ऐलान किया
इसके बाद पुलिस ने धारा 144 लगाये जाने का ऐलान किया. फिर पुलिसकर्मी आस पास सुस्ताने लगे. तभी डीएसपी सदर ने सब को आगे बढ़ने का आदेश दिया. उधर कुसुम्भा के मुखिया को उनके घर में ग्रामीणों ने घेर लिया और फिर बाहर निकाल कर कहा कि सब धरना स्थल पर पिट रहे हैं और आप यहां आराम फरमा रहे हैं. फिर मुखिया जी की पिटाई कर दी गयी. मुखिया जी कुसुम्भा धरना स्थल पर सड़क किनारे ही लेट गये. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-padma-shri-chhutni-mahato-appointed-union-secretary-at-adivasi-kudmi-samaj-convention/">जमशेदपुर: आदिवासी-कुड़मी समाज के अधिवेशन में पद्मश्री छुटनी महतो बनी केंद्रीय सचिव
विधायक अम्बा प्रसाद पहुंची
alt="" width="600" height="400" /> तभी बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद कुसुम्भा पहुंची और लोगों को माइक से शांत रहने की अपील की. कुछ दी देर में जय शंकर पाठक और कोंग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह टीपी टेन पहुंचे और वहां ग्रामीणों को समझाया कि पुलिस ने केवल पांच लोगों को आगे आने के लिये कहा है. पांच लोग आगे आये फिर जयशंकर पाठक ने ग्रामीणों को समझाया कि आपकी एकजुटता की जीत हुई है और अब हम उपायुक्त से वार्ता करने जा रहे हैं. वार्ता सफल होगी तो हम सब मिलकर गाड़ी को जाने देंगे. उन्होंने पुलिस को आधे घंटे बाद ही कोई कार्रवाई करने को कहा. फिर शाम पांच बजे तक पुलिस ने कुसुम्भा सड़क खाली करवाया और आवाजाही शुरू हो गयी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment