Search

NTPC अधिकारी कुमार गौरव हत्या कांड में छह हिरासत में

Ranchi/Hazaribagh: एनटीपीसी (NTPC) के डीजीएम कुमार गौरव (DGM kumar Gaurav) हत्या कांड के सिलसिले में जांच के दौरान पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस बीच घटना के बाद दिल्ली से आये एनटीपीसी के दो वरीय अधिकारियों निदेशक (फ्यूल) शिवम श्रीवास्तव और निदेशक (एचआर) एके जदली ने रविवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी के मुलाक़ात की. एनटीपीसी के अधिकारियों ने इस दौरान हत्याकांड में शामिल अपराधियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने और कोयला अधिकारियों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया. कुमार गौरव की हत्या के सिलसिले मे एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक रोहित पाल की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सरकार ने कुमार गौरव हत्या कांड की जांच के लिए एसआइटी के गठन का आदेश दिया है. अपर महाप्रबंधक की ओर से पुलिस को की गयी शिकायत में हत्या की घटना का उल्लेख किया गया है. हालांकि शिकायत पत्र में हत्या कांड में शामिल किसी आपराधिक गिरोह का नाम नहीं लिया गया है. एनटीपीसी की ओर से अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या कांड में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है. घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया है. घटना के बाद पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस के सूत्र जेल में बंद उन आपराधिक गिरोहों के सरगना से भी बात कर घटना में शामिल अपराधियों के बारे में पता लगा रही है, जिनकी गतिविधि हजारीबाग व रामगढ़ के कोयला क्षेत्रोों में है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp