Search

राज्य के छह आईपीएस का तबादला, अनीश गुप्ता बने रांची डीआईजी

Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य के छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. जैप एक के कमांडेंट अनीश गुप्ता को रांची डीआईजी बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई.

 जानें कौन कहां गये

1 जैप एक के कमांडेंट के पद पर पदस्थापित अनीश गुप्ता को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए रांची डीआईजी बनाया गया है. 2 अजय लिंडा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए कोल्हान डीआईजी बनाया गया है. 3 दीपक कुमार सिन्हा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए डीआईजी होमगार्ड बनाया गया है. 4 शम्स तबरेज को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए डीआईजी बजट बनाया गया है. 5 पलामू एसडीओ के पद पर पदस्थापित के विजय शंकर को सिटी एसपी जमशेदपुर बनाया गया है. 6 रांची कोतवाली एएसपी के पद पर पदस्थापित मुकेश लुणायत को ग्रामीण एसपी जमशेदपुर बनाया गया है. इसे भी पढ़ें – स्पीकर">https://lagatar.in/speaker-directs-brother-tirkey-to-start-disqualification-process/">स्पीकर

ने बंधु तिर्की को डिसक्वालिफाई करने की प्रक्रिया शुरू करने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template] Jharkhand News, Jharkhand News

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp