चौपारण में चार किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार, वाहन जब्त लाइन होटल में छापेमारी कर बरामद किया गया नशीला पदार्थ Chouparan/Chatra : चौपारण और चतरा में छह किलो अफीम जब्त किया गया. चौपारण पुलिस ने जीटी रोड के किनारे महानेटांड़ में संचालित पटियाला ढाबा लाइन होटल में गुरुवार की देर रात छापेमारी कर चार किलो अफीम के साथ एक वैगनार गाड़ी जब्त की गई. अफीम का अनुामनित मूल्य दो लाख रुपए बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. इसमें एनसीबी रांची की टीम के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही एवं थाना प्रभारी चौपारण ने संयुक्त छापेमारी की. इसे भी पढ़ें :
सीएम">https://lagatar.in/cm-hemants-vision-is-taking-shape-543-medicine-shops-approved-at-panchayat-level-maximum-in-deoghar/">सीएम
हेमंत की परिकल्पना ले रही आकार, पंचायत स्तर पर 543 दवा दुकान स्वीकृत, सबसे ज्यादा देवघर में ढाबा से 3 जबकि कार से एक किलो अफीम बरामद
इस दौरान पटियाला ढाबा के अंदर छिपाकर रखे करीब तीन किलो अफीम एवं ढाबा के आगे खड़ी वैगानार जेएच O5जेड- 0836 से एक किलो अफीम बरामद किया गया. इसके साथ वजन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन, विवो कंपनी की एक मोबाइल और 6050 रुपए नगद बरामद किए गए. वहीं चौपारण के रतनाग निवासी लीलो ठाकुर के पुद्ध रेवा ठाकुर (51 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसमें अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. छापेमारी दल में एनसीबी टीम रांची, बरही डीएसपी नाजीर अख्तर, एएसआई लक्ष्मण तिवारी, बादल कुमार महतो और सशस्त्र बल आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें :
सीएम">https://lagatar.in/cm-hemants-vision-is-taking-shape-543-medicine-shops-approved-at-panchayat-level-maximum-in-deoghar/">सीएम
हेमंत की परिकल्पना ले रही आकार, पंचायत स्तर पर 543 दवा दुकान स्वीकृत, सबसे ज्यादा देवघर में 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/gggg-1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
चतरा में दो किलो अफीम के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
Chatra : चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पथेल गांव से दो किलो अफीम के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. अफीम का बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपए बताया जा रहा है. अफीम तस्कर की यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई. डीएसपी मुख्यालय केदार राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि पथेल में बाहर से एक व्यक्ति अफीम की खरीदारी करने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना का सत्यापन करते हुए डीएसपी केदार राम के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिनोद यादव, सहायक अवर निरीक्षक शिव प्रकाश शाह व सुरेंद्र चातर के साथ टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. पथेल कोलघाट के समीप एक व्यक्ति बाइक जेएच 13एच 0429 से आ रहा था. बाइक को रोककर उससे उसका नाम पूछा गया, तो उसने अपना नाम शंकर सुमन बताया. वह मध्यप्रदेश के सोयल थाना क्षेत्र का निवासी है. जांच में प्लास्टिक के बैग में रखा दो किलो अफीम बरामद किया. मौके से पुलिस ने आरोपी की ओर से प्रयुक्त किया जा रहा मोबाइल भी जब्त किया. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment