Search

ट्रेनी आईएएस का छह सदस्यीय दल 8 को आएगा शहर

Jamshedpur : भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2020 बैच के ट्रेनी कोल्हान दौरे पर आएंगे. इस दल में शामिल छह सदस्य छह अगस्त को आएंगे. सभी ट्रेनी राज्य दर्शन कार्यक्रम के तहत अपने लर्निंग एक्सपीरिएंस से अ‌वगत होने के लिए कई जिलों का दौरा करेंगे. जमशेदपुर में उक्त दल 8 अगस्त को पहुंचेगा. यहां आने के बाद सभी जादूगोड़ा यूसिल माइंस और उसके आस-पास के क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://wp.me/pd6imw-wbY">झारखंड

में देवालय बंद, मदिरालय खुले, जल्द मंदिर नहीं खुले तो पंडित करेंगे आत्मदाह
उसी दिन सभी डिमना लेक का भी भ्रमण करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद नौ अगस्त को धनबाद रवाना हो जाएंगे. इससे पहले छह अगस्त को पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा पहुंचेंगे. 7 अगस्त को सभी सारंडा वन्य क्षेत्र और माइंस एरिया का दौरा करेंगे. उस दिन रात्रि विश्राम नोवामुंडी गेस्ट हाउस में करने के बाद 8 अगस्त को जमशेदपुर पहुंचेंगे. भारतीय प्रशासनिक सेवा 2020 बैच के उक्त ट्रेनी पदाधिकारियों के राज्य दर्शन कार्यक्रम के तहत अलग-अलग जिलों में पहुंचने की जानकारी सरकार के अपर निदेशक सह सत्र निदेशक अनिल कुमार ने दी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp