: सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, घर वापस लौटने के दौरान हुई घटना
सारंडा में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में जाने के दौरे गिरफ्तार हुए थे प्रशांत बोस
झारखंड पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी को सूचना मिली थी कि पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र से प्रशांत बोस सारंडा में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. कोल्हान क्षेत्र में भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. और एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया है. जिस में शामिल होने के लिए भाकपा माओवादी के कई सारे शीर्ष नेता कोल्हान पहुंचने के लिए निकले हुए हैं. मिली सूचना के आधार पर झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा धनबाद, बोकारो, रांची जमशेदपुर, सरायकेला और चाईबासा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान 12 नवंबर को सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित गिद्दीबेडा टोल प्लाजा के पास संदेह के आधार पर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को रोका, जिसमें चालक समेत छह लोग सवार थे. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि इनमें प्रशांत बोस उनकी पत्नी शीला मरांडी समेत चार अन्य नक्सली सवार हैं. पकड़े गए चार अन्य नक्सलियों में वीरेंद्र हंसदा, राजू टुडू, कृष्णा बाहंदा, गुरुचरण बोदरा शामिल थे. इसे भी पढ़ें -यूपी">https://lagatar.in/ups-eunuchs-gave-support-to-akhilesh-yadav-said-10-lakh-eunuchs-together-will-make-cm/">यूपीके किन्नरों ने अखिलेश यादव को दिया समर्थन, कहा- 10 लाख किन्नर मिलकर बनायेंगे सीएम
प्रशांत बोस के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हुए थे बरामद
झारखंड पुलिस ने प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी के पास से 4 मोबाइल, दो एसएसडी एक पेन ड्राइव 1.51 लाख रूपया बरामद किया है. प्रशांत बोस के पास से बरामद हुए पेन ड्राइव और एसएसडी में नक्सली संगठन के कई दस्तावेज हैं, जो सरकार के खिलाफ और नक्सली संगठन के समर्थन में प्रचार संगठन के पत्र और अन्य दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी है. प्रशांत बोस के खिलाफ झारखंड के रांची खूंटी,गुमला,चाईबासा, सरायकेला, जमशेदपुर हजारीबाग, बोकारो और चक्रधरपुर रेल में 50 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा प्रशांत बोस के खिलाफ बिहार, बंगाल और उड़ीसा में कई मामले दर्ज हैं जिसे निकाला जा रहा है. प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी के ऊपर गिरिडीह और चाईबासा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुल 18 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पकड़े गए चार अन्य नक्सलियों के खिलाफ कई जिले और राज्यों में कई मामले दर्ज हैं जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाईमें बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान [wpse_comments_template]
Leave a Comment