Ranchi: झारखंड में गैर प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को जल्द ही आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति मिलेगी. राज्य सरकार ने गैर सेवा के 18 अफसरों के नामों की सूची संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेज दी है. नियमतः एक पद के विरुद्ध तीन नाम भेजने का प्रावधान है. इन अफसरों को 2023 की रिक्ति के विरुद्ध आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, दिसंबर के अंत तक इन अफसरों को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें – प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से, सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का लोगो लॉन्च किया
गैर प्रशासनिक सेवा से फिलहाल चार आईएएस कार्यरत
झारखंड कैडर में गैर प्रशासनिक सेवा से आईएएस कैडर में प्रोन्नति पाए सिर्फ चार आईएएस ही कार्यरत हैं. इसमें मनोज कुमार, प्रभात कुमार, अजय नाथ झा और अक्षय कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस कैडर में प्रोन्नति पाए 36 अफसर कार्यरत हैं. वहीं डायरेक्ट आईएएस अफसरों की संख्या 138 है. वहीं राज्य में 44 आईएएस अफसरों की कमी है. राज्य में आईएएस संवर्ग के लिए 224 पद स्वीकृत हैं. इसमें वर्तमान में 180 अफसर ही कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें – मंत्री बन्ना गुप्ता पर यौन शोषण के आरोप को लेकर फेक FIR कॉपी वायरल
Leave a Reply