Search

कोल्हान विश्वविद्यालय के छह शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतनमान निर्धारित, राज्य सरकार से मिली स्वीकृति

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के 6 शिक्षकेत्तर कर्मचारी के वेतनमान निर्धारण पर अंतिम मुहर राज्य सरकार की ओर से लगा दी गई है. अब इन शिक्षकों को सातवां वेतनमान लागू कर दिया जाएगा. इस संबंध में सरकार ने कोल्हान विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. इसमें जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, को ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, काशी साहू कॉलेज सरायकेला तथा अन्य कुछ कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हैं. मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतनमान निर्धारित नहीं होने की वजह से कई कर्मचारी को अब भी चौथा वेतनमान के आधार पर ही वेतन का भुगतान होता है. वेतनमान निर्धारित नहीं होने को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद राज्य सरकार को वेतनमान निर्धारण पर अधिसूचना जारी करनी पड़ी. हालांकि वेतनमान लागू होने के पश्चात भी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कहा कि कई ऐसी तकनीकी समस्या हो गई है, जिसके कारण जितना वेतन मिलना चाहिए उतना वेतन अब नहीं मिलेगा. इधर, कोल्हान विश्वविद्यालय के लगभग 30 से 40 कर्मचारियों का अब भी वेतनमान लागू नहीं होने का मामला लटका हुआ है. पारी-पारी कर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतनमान लागू किया जा रहा है. कई कर्मचारी सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि जल्द ही बाकी शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के भी वेतन निर्धारण संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी. जिसकी प्रक्रिया चल रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp