Search

मुरी में कुआं धंसने से अबतक छह लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिले पांच-पांच लाख मुआवजा- सुदेश

Silli/Muri: मुरी में गुरुवार को कुआं धंसने से अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है. इसे लेकर सिल्ली विधायक सह आजसू प्रमुख सुदेश महतो और रांची सांसद संजय सेठ ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सांसद,विधायक ने मतकों के परिजनों का सांत्वना दी. सुदेश ने राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.

मृतकों के नाम

1.मनोहर मांझी, पिता-रामसाय मांझी, उम्र-45 वर्ष 2.विष्णु चरण मांझी, पिता-लोबिन मांझी,उम्र-45वर्ष 3.गुरूपद मांझी, पिता-रामहरि मांझी, उम्र- 52 वर्ष 4.रमेश चंद्र मांझी, पिता-बाबूराम मांझी, उम्र-62 वर्ष 5.बहादुर मांझी, पिता-धनो मांझी, उम्र-40 वर्ष 6.धनंजय मांझी पिता-रिंगटु मांझी उम्र-23 वर्ष इसे पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-18-aug-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।18 AUG।।आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला।।आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार-हेमंत।।झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक।।बिहारःपत्रकार की गोली मारकर हत्या।।चंद्रमा की सतह पर गड्ढे ही गड्ढे-इसरो।।समेत कई अहम खबरें।।

बचाये गए लोगों के नाम

1.भगी मांझी पिता-बहादुर मांझी, उम्र-17 वर्ष 2.सुरेंद्र दास गोस्वामी पिता-घनेश्याम दास, उम्र-23 वर्ष 3.अशोक मांझी पिता-मनोहर मांझी, उम्र-18 वर्ष इसे भी पढ़ें- इंटर">https://lagatar.in/for-the-inter-school-cricket-tournament-krishna-barhapuria-became-the-chairman-and-surendra-prasad-became-the-vice-chairman/">इंटर

स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कृष्णा बरहपुरिया चेयरमैन और सुरेंद्र प्रसाद बने वाइस चेयरमैन

राहत कार्य में इनका रहा योगदान

मुरी ओपी प्रभारी बिपुल ओझा, सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप,बीडीओ पवन आशीष लकड़ा,मेडिकल टीम सिल्ली, मनरेगा सदस्य सिल्ली,विनय कुमार महतो(धीरज),समाजसेवी राजकुमार महतो,मुखिया सोमरा मांझी,पंचायत समिति सदस्य अनिल मांझी,जयपाल सिंह,जिला परिषद उपाध्यक्ष वीना चौधरी,प्रमुख सिल्ली जितेंद्र बड़ाइक ,उपप्रमुख आरती देवी,पूर्व जिला परिषद सदस्य गौतम कृष्णा साहू,लक्ष्मण महतो,सुशील महतो, ब्रजेश प्रसाद आदि ने  महत्वपूर्ण योगदान दिया. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp