Search

राज्य सेवा के छह अफसर स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में प्रोन्नत

Ranchi :  राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में प्रोन्नति दे दी है. इन सभी अफसरों को स्पेशल स्क्रेट्री के पद पर उत्क्रमित करते हुए हुए उन्हीं विभागों में पदस्थापित किया गया है. जिन अफसरों को स्पेशल सेक्रेट्री रैंक में प्रोन्नति मिली है उनमें अनिरूद्ध कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश साह, अखौरी शशांक सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, रोबिन टोप्पो और नयन तारा केरकेट्टा शामिल हैं. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश सोमवार को जारी कर दिया.

यह भी पढ़ें झारखंड">https://lagatar.in/now-dg-control-room-will-get-information-about-incidents-happening-in-the-districts/">झारखंड

पुलिस का अलर्ट ऐप: सही समय पर डीजी कंट्रोल रूम को मिलेगी जिलों की घटनाओं की सूचना

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp