Saurav Singh
Ranchi : झारखंड में अलग-अलग आतंकी संगठनों की सक्रियता रही है. फिलहाल राज्य के सात जिलों, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, पाकुड़ और गिरिडीह, में छह आतंकी संगठन सक्रिय हैं. पिछले एक दशक में इन संगठनों के 33 स्लीपर सेल पकड़े जा चुके हैं. इन सभी जिलों में आतंकियों के स्लीपर सेल अपना ठिकाना बनाकर आतंकी गतिविधियों का रोड-मैप व साजिश की रूप-रेखा तैयार कर रहे हैं.
झारखंड में इन आतंकी संगठनों की बढ़ी सक्रियता :
- – इंडियन मुजाहिद्दीन
- – लश्कर
- – जमात-उल-मुजाहिदीन
- – अलकायदा
- – आईएसआईएस
- – अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉड्यूल
जेएमबी आतंकी अब्दुल मम्मुन ने झारखंड आकर दी ट्रेनिंग, और लौटा
झारखंड एटीएस को सूचना मिली है कि बांग्लादेश की सीमा पार कर जेएमबी आतंकी अब्दुल मम्मुन मुर्शिदाबाद के धुलियान के रास्ते झारखंड के पाकुड़ जिला पहुंचा था. पाकुड़ में उसने जेएएचए नाम के संगठन के सदस्यों के साथ बैठक की. इसके बाद उसने कई कैडरों को आतंकी ट्रेनिंग दी और फिर वापस लौट गया. पूरे मामले की एटीएस अब खुद भी जांच कर रही. वहीं सभी जिलों के एसपी और डीआईजी को भी गोपनीय सूचनाएं जुटाकर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.
एक दशक में पकड़े गये आतंकी संगठन के 33 स्लीपर सेल :
- – 09 जनवरी 2025 : रांची में अलकायदा के संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी रांची-लोहरदगा बॉर्डर से हुई थी.
- – 22 अगस्त 2024 : अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉड्यूल के खिलाफ झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की थी. इस दौरान झारखंड एटीएस ने रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में 16 जगहों पर छापेमारी कर चार आतंकी को गिरफ्तार किया था.
- – 03 अक्टूबर 2023 : हजारीबाग का रहने वाला ISIS आतंकी शाहनवाज और गढ़वा का रहने वाला अरशद वारसी दिल्ली से गिरफ्तार हुआ था.
- – 18 जुलाई 2023 : लोहरदगा में आईबी, एनआईए और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर आईएसआईएस का आतंकवादी शहबाज को गिरफ्तार किया था.
- – 15 मार्च 2022 : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र का रहने वाला इनामुलहक उर्फ इनाम इम्तियाज का नाम आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जु़ड़ा था. उसे यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था.
- – 25 दिसंबर 2020 : अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के करीबी मोस्ट वांटेड अब्दुल माजिद कुट्टी को गुजरात एटीएस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था.
- – 21 सितंबर 2019 : झारखंड एटीएस ने आतंकी संगठन से जुड़े होने के आरोप में मानगो निवासी कलीमुद्दीन को टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था.
- – 08 अगस्त 2018 : बोधगया और कोलकाता विस्फोट मामले में कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने झारखंड के पाकुड़ से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक और संदिग्ध आतंकवादी दिलबर हसन को गिरफ्तार किया था.
- – 09 अगस्त 2017 : अलकायदा के संदिग्ध आतंकी जमशेदपुर आजादनगर निवासी जीशान अली को दिल्ली की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया था.
- – 25 जनवरी 2016 : जमशेदपुर के धातकीडीह से मसूद और अख्तर की गिरफ्तारी हुई थी. उसके पास से हथियार भी बरामद हुए थे.
- – 18 जनवरी 2016 : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित धतकीडीह निवासी अब्दुल समी को हरियाणा से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
- – 16 दिसंबर 2015 : ओडिशा पुलिस ने अलकायदा आतंकी अब्दुल रहमान कटकी को गिरफ्तार किया था. उसने कबूला कि जमशेदपुर में वो कई युवकों को प्रशिक्षित कर चुका था.
- – 29 सितंबर 2015 : रामगढ़ से जमात-उल-मुजाहिद्दीन के पांच लाख के इनामी आतंकी तरीकुल इस्लाम उर्फ सादिक गिरफ्तारी हुई थी.
- – 19 अप्रैल 2015 : जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का सक्रिय सदस्य और वर्धमान बम बलास्ट का आरोपी इब्राहिम शेख पाकुड से गिरफ्तार हुआ था.
- – अक्टूबर 2014 : एटीएस ने पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान में हुए बम विस्फोट मामले में जमशेदपुर के आजाद नगर से शीश महमूद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था.
- – 21 मई 2014 : पटना ब्लास्ट के बाद फरार चल रहे धुर्वा सिठियो गांव के दो अन्य युवक नुमान उर्फ नोमान व मोहम्मद तौफिक के अलावा ओरमांझी के चकला गांव का मुजिबुल्ला व इरम लॉज में मुजिबुल्ला का रूम पार्टनर हैदर अली पकड़ा गया था.
- – 30 अक्टूबर 2013 : डोरंडा के मनीटोला स्थित फिरदौस नगर से उज्जैर अहमद को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. उस पर कुख्यात आतंकी यासीन भटकल का सहयोगी होने का आरोप है.
- – 27 अक्टूबर 2013 : पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सीरियल बम ब्लास्ट के बाद पटना में ही मोहम्मद इम्तियाज व मोहम्मद तारिक पकड़े गये थे. मोहम्मद तारिक विस्फोट में जख्मी हो गया था, जिसकी बाद में मौत हो गयी थी. दोनों रांची के धुर्वा के सिठियो गांव के रहने वाले थे.
- – 4 मार्च 2013 : अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट मामले में रांची के बरियातू का मंजर इमाम उर्फ जमील उर्फ अबू हनीफा कांके थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ था.
- – 29 फरवरी 2012 : हजारीबाग स्थित पगमिल मोहल्ले के कश्मीर हाउस से लश्कर के आतंकी तौफिक की गिरफ्तारी हुई थी.
- – जून-2011 : वर्ष-2008 में अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट मामले में रांची के बरियातू का रहने वाला इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी दानिश रियाज उर्फ शाकिन उर्फ अफाक इकबाल बड़ोदरा में पकड़ा गया था.
- – 05 जून 2011 : मध्य प्रदेश एटीएस ने मानगो के जाकिर नगर रोड नंबर 13 वेस्ट में दो मंजिला मकान में छापेमारी कर इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी अबू फैजल और इरशाद को एक महिला के साथ गिरफ्तार किया था.