आंदोलनकारियों पर प्रशासन का शिकंजा! जान लेने की साजिश का आरोप
Ranchi : नगर निगम के सफाईकर्मी और उनके परिजन अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं. नगर निगम के खिलाफ चल रहे अनशन का आज छठा दिन है. लेकिन धीरे-धीरे हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रशासन की सख्ती और धमकियों से अनशनकारी सहम गये हैं.
इस दौरान पांच अनशनकारियों की तबीयत इतनी बिगड़ गयी कि वे बेहोश हो गये. बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की मदद नहीं की गयी. इसको लेकर अनशनकारियों में काफी आक्रोश है.
अपर प्रशासक पर खुलेआम धमकी देने का आरोप
उनका आरोप है कि अपर प्रशासक ने खुलेआम धमकी दी है कि उनको निगम कार्यालय के अंदर घुसने नहीं दिया जायेगा. इतना ही नहीं, नगर निगम के मुख्य गेट को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया ताकि अनशनकारी भीतर न जा सकें.
हालात इतने तनावपूर्ण हो गये हैं कि अनशनकारियों और अपर प्रशासक के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई है. अनशनकारियों का कहना है कि उनकी आवाज दबाने के लिए प्रशासन साजिश के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. कुछ लोगों ने तो यह भी आरोप लगा दिया है कि उनकी जान लेने की साजिश की जा रही है.
फिलहाल, प्रशासन ने अनशनकारियों को काबू में रखने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिये हैं, जिससे मामला और बिगड़ता जा रहा है. अब देखना होगा कि सरकार इस गंभीर स्थिति पर क्या रुख अपनाती है और अनशनकारियों की मांगे मानी जायेंगी या नहीं?