Patna : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव भी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के जरिये कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी की जमीनी स्थिति समझने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव पांच जनवरी फिर बिहार यात्रा पर निकलेंगे. वे विभिन्न जिलों में जायेंगे और वहां स्थानीय कार्यकर्ताओं से पार्टी से जुड़ी गतिविधियों पर बातचीत करेंगे.
तेजस्वी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के छठे चरण की शुरुआत मोतिहारी से करेंगे. राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने इस कार्यक्रम का पूरा विवरण जारी किया है. राजद की जानकारी के अनुसार, तेजस्वी की कार्यकर्ता संवाद यात्रा 5 जनवरी से शुरू होगी और 13 जनवरी तक चलेगी. कार्यक्रम की शुरुआत 5 जनवरी को पूर्वी चंपारण से होगी, जिसमें उनका मधुबनी में भी कार्यक्रम होगा. इसके बाद 7 जनवरी को तेजस्वी कैमूर, 8 जनवरी को बक्सर, 11 जनवरी को बगहा, 12 जनवरी को बेतिया और 13 जनवरी को गोपालगंज का दौरा करेंगे.