Ranchi: झारखंड में आज मौसम कुछ हल्का हो सकता है. इससे दिन के पहले भाग में राज्य के कुछ हिस्सों को छोड़कर आसमान साफ रह सकता है. संताल परगना और उत्तरी झारखंड के हिस्सों में आसमान साफ रहेंगे. जबकि राजधानी समेत राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश होने के आसार हैं. इन जगहों पर दोपहर या इसके बाद बारिश की संभावना है. राज्य में इस कारण तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. धनबाद का तापमान सबसे अधिक 35 डिग्री तक होने की संभावना व्यक्त की गई है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/assembly-level-jmm-conference-in-chaibasa-minister-joba-manjhi-called-for-strengthening-the-organization/">चाईबासा
में विधानसभा स्तरीय झामुमो का सम्मेलन, मंत्री जोबा मांझी ने संगठन को और मजबूत बनाने का किया आह्वान मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि सोमवार को भी राज्य में मौसम का मिजाज सामान्य रहने की संभावना है. दिन में मौसम साफ रह सकता है. इसके बाद बारिश हो सकती है. इससे तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव होने की संभावना कम है. सोमवार को विभिन्न जिलों का तापमान (डिग्री में ) जिला अधिकतम न्यूनतम देवघर 34.0 25.0 धनबाद 35.0 25.0 दुमका 33.0 26.0 गिरिडीह 31.0 25.0 कोडरमा 32.0 23.0 पलामू 33.0 23.0 बोकारो 31.0 24.0 रामगढ़ 30.0 22. 0 हजारीबाग 31.0 21.0 रांची 29.0 23.0 जमशेदपुर 32.0 26.0 इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-road-in-front-of-tata-motors-gate-number-two-became-a-pond-in-the-rain/">जमशेदपुर:
बारिश में तालाब बनी टाटा मोटर्स दो नंबर गेट के सामने की सड़क [wpse_comments_template]
संताल परगना और उत्तरी झारखंड के हिस्सों में आसमान साफ रहेंगे

Leave a Comment