Search

Bitcoin और Ether में  मामूली तेजी, Shiba Inu में 19 फीसदी की आयी गिरावट

LagatarDesk :   क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ी जा रही है. खास कर भारत में इसका प्रचलन बढ़ा है. निवेशक क्रिप्टोमार्केट में जमकर निवेश भी कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सभी क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को Bitcoin, Ethereum, Binance Coin, Thether, Carnado समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि Bitcoin दुनिया की सबसे लोकप्रिय करेंसी है. फिलहाल यह 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 65627 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें 5.09 फीसदी  और 7 दिनों  6.57 फीसदी का उछाल आया है.

Ether में 0.33 फीसदी की मामूली तेजी

दूसरी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum की बात करें तो इसमें 0.33 फीसदी के बढ़त के साथ 4747.13 डॉलर पर ट्रेडिंग कर रहा है. पिछले 24 घंटे में Ether 4.33 फीसदी और 7 दिनों में 10.60 फीसदी मजबूत हुआ है. Thether की बात करें तो इसमें 0.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. यह 1.01 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 7 दिनों में Thether में 0.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : फ्रांस">https://lagatar.in/report-of-mediapart-of-france-65-crore-bribe-in-rafale-deal-cbi-and-ed-were-also-aware/">फ्रांस

की “मीडियापार्ट” की रिपोर्ट : राफेल डील में 65 करोड़ घूस, CBI और ED को भी थी जानकारी

Shiba Inu में 19 फीसदी की आयी गिरावट

दूसरी तरफ पिछले कुछ सत्रों से Shiba Inu  में रिकॉर्ड तेजी देखी गयी है. लेकिन फिलहाल इसमें गिरावट देखने को मिली थी.  Shiba Inu  0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 0.0000543 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.  पिछले 24 घंटे में इसमें 6.70 फीसदी और 7 दिनों में 19.02 फीसदी की गिरावट आयी है.

Binance को थाइलैंड से मिला बड़ा झटका

आपको बता दें कि Binance को थाइलैंड से बड़ा झटका मिला है. थाईलैंड के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बिना लाइसेंस के डिजिटल एैसेट बिजनेस चलाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की है. ग्लोबल स्तर पर प्लैटफॉर्म के लिए बढ़ती कार्रवाई में यह सबसे नया मामला है. इसे भी पढ़े :  नोटबंदी">https://lagatar.in/demonetisation-completed-five-years-digital-transactions-increased-but-the-circulation-of-notes-did-not-decrease/">नोटबंदी

के पांच साल पूरे, डिजिटल लेनदेन में हुआ इजाफा, लेकिन नोटों का चलन नहीं हुआ कम

Binance Coin में आयी गिरावट

थाइलैंड के इस फैसले के बाद Binance Coin में गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल यह 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 641.11 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें 2.50 फीसदी टूटा है. लेकिन 7 दिनों में इसमें 22.19 फीसदी की गिरावट आयी है.

7 दिनों में Solana में 22.17 फीसदी का उछाल

अन्य क्रिप्टोकरेंसी Solana की बात करें तो इसमें भी गिरावट आयी है. यह 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 247.30 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें 3.64 फीसदी टूटा है. लेकिन 7 दिनों में Solana में 22.17 फीसदी की तेजी आयी है. इसे भी पढ़े : हल्की">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-slight-gains-sensex-up-148-points-indusind-bank-lost-6-point-26/">हल्की

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 148 अंक मजबूत, इंडसइंड बैंक 6.26 फीसदी टूटा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp