Ranchi: रांची सहित राज्यभर में टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है. 18+ वैक्सीनेशन के शुरु होने के बाद इसमें और तेजी आयी है. इस उम्र वाले लोगों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन ऐप पर पहले से रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुकिंग अनिवार्य रखा गया था. पर स्लॉट में भारी कमी होने के कारण लोगों के लिए ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण लेने की सुविधा दी गई है. लेकिन टीका लेने के लिए अब भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य ही है. 27 मई तक पूर्व ही सारे स्लॉट बुक हो चुके थे. अब अगले दो दिनों, 29 और 30 मई को लोग स्लॉट बुक कर सकते हैं. इसके लिए प्रशासन शुक्रवार को शाम 4 बजे स्लॉट पब्लिश करेगा. इसमें 18+ वैक्सीनेशन के लिए लोग अलग-अलग टीकाकरण केन्द्रों के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. लोग बुकिंग कर अपने सुविधानुसार केंद्र और टाइम का चयन कर स्लॉट बुक कर सकते हैं. जिस टीकाकरण केंद्र में स्लॉट बुक किया गया है, वैक्सीनेशन उसी केंद्र में दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/woman-removed-from-home-found-in-panchayat-bhawan-victim-pleads-for-justice-from-cm/76003/">Lagatar
Impact : घर से निकाली महिला को पंचायत भवन में मिली जगह, पीड़िता ने सीएम से लगायी न्याय की गुहार
CoWIN ऐप या http://selfregistration.cowin.gov.in/
">http://selfregistration.cowin.gov.in/
पर क्लिक करके, कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन -
18+ टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही SLOT बुक हो सकता है. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से CoWIN ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके आलावा http://selfregistration.cowin.gov.in/
">http://selfregistration.cowin.gov.in/
पर भी रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक किया जा सकता है.
22 मई को मात्र 20 मिनट में ही 27 तक के स्लॉट हो गए थे बुक
इससे पहले बीते 22 मई को प्रशासन ने स्लॉट पब्लिश किया था. 27 मई तक लोग स्लॉट बुक कर सकते थे. मात्र 20 मिनट में ही सारे स्लॉट बुक हो गए थे. इसके बाद फिर शुक्रवार को स्लॉट बुक करने के लिए इसे पब्लिश किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/corona-figures-false-and-baseless-in-new-york-times-report/76005/">कोरोना
: केंद्र सरकार ने कहा, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में आंकड़े झूठे और आधारहीन