Search

पैदल चलने के लिए बने फुटपाथ पर छोटे दुकानदारों ने कर रखा है अवैध कब्जा

Basant Munda Ranchi: राजधानी को जाम मुक्त बनाने के लिए से फ्लाई ओवर बनाने के साथ सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. वाहनों की स्पीड कम करने के लिए मुख्य चौक चराहों पर ट्रैफिक सिग्नल पर कैमरे लगाए गए हैं. यातायात व्यवस्था सामान्य हो, इसके लिए ट्रैफिक बूथ बनाये गये हैं. जिसमें पुलिस भी तैनात किए गए हैं. लोगों की सुविधा के लिए सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. साथ ही फुटपाथ भी बनाए गये हैं, जिससे आमलोग आराम से सड़क पर चल सकें. लेकिन लोगों के चलने के लिए बनाए गए फुटपाथों पर ठेले और खोमचो वालों ने अवैध कब्जा कर रखा है. रांची के मेनरोड, कचहरी रोड,लालपुर रोड, हरमू रोड, राजभवन मार्ग,जेल रोड समेत अन्य मार्गों पर भी हजारों दुकानें सजाई गई हैं. इन्हे हटाने के लिए नगर निगम और प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. लेकिन शाम होते ही सभी दुकान फिर से सज जाती है. इसके बाद पैदल चलने वाले यात्रियों को रोड वाहनों के लिए बनाये गए मार्ग पर चलना पड़ता है. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-chief-minister-raghuvar-das-paid-tribute-to-the-mortal-remains-of-journalist-rana-gautam/">पूर्व

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकार राणा गौतम के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

24 साल में नहीं हुआ कोई काम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/futpath1.jpg">

class="aligncenter wp-image-998791 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/futpath1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सरकार नगर निगम का दायरा बढ़ा रही है. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने पर जोर दिया जा रहा है. स्वच्छ भारत का सपना दिखाकर विभिन्न स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था भी की गई. नगर निगम के अंदर आने वाले वार्डो में सैकड़ों सफाई कर्मचारी लगाये गये हैं. लेकिन अवैध तरीके से फुटपाथ पर दुकान,गुमटी,होटल,चाय दुकान,नोट अदला-बदली स्टॉल,फल दुकान, नर्सरी की दुकान डिजिटल स्टुडियो समेत अन्य दुकान खोले गए हैं. इससे पैदल चलने वाले लोगों को लिए मुश्किल बना हुआ है.

प्रशासन नहीं करती कोई कार्रवाई

फुटपाथ पर चलने वाले लोगों के लिए पुलिस प्रशासन और निगम ने कोई ठोस पहल नहीं की है. जिससे शहर के करीब 90 फीसदी लोगों को परेशानी होती है. क्योंकि फुटपाथ पर अवैध तरीके से दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है. यह समस्या शहर के सभी मार्गों में है. जिसके कारण फुटपाथों पर चाय दुकान,फल, गुपचुप,साग सब्जी,छोला भटुरा,कपड़ा,पानी बोतल,जूता चप्पल,फास्टफुड समेत सैकड़ों दुकानें सभी रूटों पर अवैध तरीके से लगाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को पैदल चलने के लिए इसके कारण पदयात्रियों को सड़क पर चलना पड़ता है.

नाली को ढंककर बनाया गया फुटपाथ

बरसात के पानी का निकासी के लिए नाला बनाये गये हैं. साथ ही उन नालों को ढंका गया है. जिससे नालों के ऊपर भी अवैध तरीके से दुकानें लगने लगी है. यदि वो जगह खाली रहती तो लोग उसपर ङभी पैदल चलने का इस्तेमाल कर सकते थे. नगर निगम और प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. मुख्य मार्ग पर खोले गए दुकानों को निगम नहीं हटाती है. जिससे शाम ढलते ही छोटे दुकान सड़कों पर लगाए जाने लगते हैं. जिससे जाम की स्थिती हो जाती है. यदि वो स्थान खाली हो तो लोग पार्किंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cpiml-opens-front-against-coal-theft-warns-management-and-police/">धनबाद

: कोयला चोरी के खिलाफ भाकपा माले ने खोला मोर्चा, प्रबंधन व पुलिस को दी चेतावनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp