Search

छोटे-छोटे सुझाव मिलकर एक बड़े परिवर्तन का माध्यम बनते हैं : प्लांट हेड

Jamshedpur : टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी कमेटी मेंबरों और ऑफिस बेयरर के 28 और 29 जनवरी को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था. दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कमेटी मेंबरों और ऑफिस बेयरर को वित्तीय लेखा-जोखा एवं टैक्स के स्लैब के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यशाला में  टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने कहा कि इस प्रशिक्षण से कमेटी मेंबरों और ऑफिस बेयरर को वित्तीय लेखा-जोखा को बेहतर ढंग से समझने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कंपनी के सभी बिंदू जैसे कॉस्ट, डिलीवरी और क्वालिटी के संबंध में अपने विचार और सुझाव देकर लगातार सुधार की प्रक्रिया को और मजबूत कर सकता है. छोटे-छोटे सुझाव मिलकर एक बड़ा परिवर्तन का माध्यम बनते हैं. जो लोग शॉप फ्लोर में होते हैं उनके पास ज्यादा सुझाव की संभावना होती है. टाटा मोटर्स का हर कर्मचारी लगातार सकारात्मक तौर पर अपना सुझाव देता रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/manoj-mishra-of-jamshedpur-became-a-household-name-by-singing-om-namah-shivay-in-devon-ke-dev-mahadev-serial/">जमशेदपुर

के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए
यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला से यूनियन के सभी सदस्यों में आत्मविश्वास बढ़ेगा. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि हम सबका एक लक्ष्य कंपनी और मजदूरों का विकास हो. इसके लिए हम निरंतर कार्य करते रहते हैं. हम लोगों का प्रयास है कि कंपनी के चिमनी का धुआं लगातार निकलता रहे, ताकि हर मजदूर के चेहरे पर मुस्कान बरकरार रहे. इस प्रकार के प्रशिक्षण से लोगों की जानकारी बढ़ाने के साथ-साथ अपने टैक्स को सही तरीके से समझने में भी सहयोग मिलेगा. एचआर हेड पी श्रीनिवासन, आईआर हेड दीपक कुमार, फाइनेंस हेड राजेश मंडल उपस्थित थे. प्रशिक्षक के तौर पर टाटा स्टील के गौरव अरोड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आईआर हेड दीपक कुमार ने किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp