Search

रांची में जल्द दौड़ेगी स्मार्ट सिटी की स्मार्ट बसें

  • स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन कराएगा परिचालन
  • परिचालन में आने वाले वित्तीय खर्च भी देगा स्मार्ट सिटी
  • इलेक्ट्रिक बसें खरीदने पर कॉरपोरेशन का जोर
  • पीपीपी मोड पर हो सकता है बसों का परिचालन
Ranchi: रांची में अब स्मार्ट सिटी की स्मार्ट बसें दौड़ेंगी. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की बोर्ड बैठक में बोर्ड ने यह फैसला लिया है. नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में आयोजित 15वीं बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. विनय कुमार चौबे नें कहा कि पूरे देश में सरकारों का जोर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने पर है, ऐसे में रांची शहर में बस का परिचालन पीपीपी मोड पर कराया जाए और इसके लिए आनेवाले खर्च और परिचालन तथा मॉनिटरिंग का कार्य रांची स्मार्ट सिटी करेगा. अब इस प्रस्ताव पर सीएम की मुहर लगने के बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी. [caption id="attachment_36139" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/57d14321-05c8-4fe2-8a2a-a0a80ccf5e5a.jpg"

alt="लगातार" width="600" height="400" /> नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की तस्वीर[/caption]

इलेक्ट्रिक बसें खरीदने पर जोर

स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार ने डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों में आने वाले खर्च की जानकारी दी और कहा कि इलेक्ट्रिक बसों पर एक बार खर्च ज्यादा आएगा पर उसके रख रखाव में कम खर्च होंगे. वहीं डीजल बस के खरीद में कम खर्च जरुर होंगे पर उसके रख रखाव में ज्यादा खर्च होगा. विभागीय सचिव और स्मार्ट सिटी सीएमडी ने कहा कि हमें बस खरीदने पर खर्च नहीं करना है हम ऐसा प्रस्ताव तैयार करें कि ऑपरेटर ही बस का खरीद करे. इसे भी पढ़ें- गेल">https://lagatar.in/gail-gives-1500-domestic-png-connections-through-pipeline-in-ranchi/36115/">गेल

ने रांची में पाइपलाइन से दिया 15000 घरेलू पीएनजी कनेक्शन

पीपीपी मोड पर हो सकता है परिचालन

रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार नें सीएमडी से आग्रह किया कि हम पीपीपी मोड में ही डीजल के बजाय सीएनजी या इलेक्ट्रिक बस चला सकते हैं, इससे प्रदूषण स्तर में कमी आएगी. सचिव ने नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ को निर्देश दिया कि जो संभव हो उसे जल्द धरातल पर लाने का प्रयास करें.

चार सदस्यीय टीम ने किया था इंदौर का दौरा

बता दें कि पिछले सप्ताह सूडा के सहायक निदेशक विनीत कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यी टीम ने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का दौरा किया था. टीम ने वहां संचालित सिटी बसों के मॉडल, क्रियान्वयन और संचालन मॉडल की जानकारी ली थी. इसे भी पढ़ें- कोविड">https://lagatar.in/bjp-workers-make-covid-vaccination-campaign-a-success-deepak-prakash/36110/">कोविड

टीकाकरण अभियान को सफल बनवाएं बीजेपी कार्यकर्ता- दीपक प्रकाश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp