के छह आईपीएस का तबादला, अनीश गुप्ता बने रांची डीआईजी
जेबीवीएनएल के जीएम को विशेष निर्देश
सीईओ ने झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि वो 15 अप्रैल से पहले स्मार्ट सिटी क्षेत्र से गुजर रहे ओवरहेड लाइन को डिस्मेंटल करें और पोल को शिफ्ट करें. उन्होंनें कहा कि इस क्षेत्र से गुजरने वाले बिजली के तार को स्मार्ट सिटी यूटिलिटी डक्ट के सहारे ले जाएं तो इसकी उपयोगिता और भी बढ़ जाएगी.एसटीपी निर्माण, वाटर रिजर्वायर और पावर सब स्टेशन का लिया जायजा
उन्होंने स्मार्ट रोड और रोड के साथ जुड़े अन्य आधारभूत संरचना की जानकारी ली. निर्माणाधीन 16 एमएलडी सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों से कहा कि ट्रीटमेंट प्लान का फोकस ज्यादा होना चाहिए कि अधिक से अधिक रिसाइकल वाटर का सप्लाई स्मार्ट सिटी क्षेत्र में गार्डनिंग और प्लस वाटर के रूप में किया जा सके. उन्होंने एसटीपी के बचे हुए कार्य को भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. सीईओ ने स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 1.5 लाख आबादी के लिए बन रहे दो 9 एंड 3 एमएलडी वाटर रिजर्वायर का निरीक्षण किया और निर्माण कंपनी को निर्देश दिया कि इसकी गुणवता का खास ख्याल रखा जाए. साथ ही स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बन रहे 4 पावर सब स्टेशन का भी निरीक्षण किया और कहा कि इस जगह को भी स्मार्ट पावर सब स्टेशन के रूप में विकसित करें.ये भी रहे मौजूद
अमित कुमार के साथ जुडको की ओर से पीडीटी रमेश कुमार, पीडी फाइनेंस अमित चक्रवर्ती, जीएम वीरेन्द्र कुमार, डीजीएम उत्कर्ष मिश्रा और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं स्मार्ट सिटी की ओर से जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेडी त्रिपाठी ,स्मार्ट सिटी पीआरओ अमित कुमार, एलएनटी डीपीएम रंजीत सेंगर और एलएनटी के विकास पांडेय मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – नागर">https://lagatar.in/hemant-sarkar-develop-civil-aviation-department-as-a-revenue-model-directs-to-provide-night-halt-facility-at-ranchi-airport/">नागरविमानन विभाग को रेवेन्यू मॉडल के रूप में विकसित करेगी हेमंत सरकार, रांची एयरपोर्ट पर ‘नाइट हॉल्ट’ की सुविधा देने का निर्देश [wpse_comments_template]

Leave a Comment