Search

18 से 20 अप्रैल तक सूरत में स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव, रांची को मिलेगा स्मार्ट सिटी लीडरशिप का अवार्ड

Ranchi: तीन साल बाद स्मार्ट सिटी का कॉन्क्लेव होने जा रहा है. इस बार यह कॉन्क्लेव सूरत में होगा. 18 अप्रैल को स्मार्ट शहरों को उनकी उपलब्धियों पर पुरस्कृत किया जाएगा. इस बार झारखंड को भी कई अवार्ड मिलेंगे. रांची स्मार्ट सिटी को बेस्ट सिटी लीडरशिप का अवार्ड मिलेगा. वहीं स्मार्ट सिटी के जीएम को भी फ्रीडम टू वॉक के बेस्ट सिटी लीडर का पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावे कुछ नगर निकायों को भी उनकी उपलब्धि के लिए अवार्ड मिल सकता है. रांची स्मार्ट सिटी ने बेस्ट इंप्लीमेंटिंग सिटी के तौर भी उपलब्धि हासिल की है. इस बार के कॉन्क्लेव में 2020 में चयनित हुए शहरों को अवार्ड मिलेगा. 2020 और 21 में कोविड की वजह से कॉन्क्लेव नहीं हो पाया था. इसे भी पढ़ें--धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bomb-attack-on-railway-contractors-house-in-jharia/">धनबाद

: झरिया में रेलवे ठेकेदार के घर पर बम से हमला

बेहतर काम करने वाले स्मार्ट शहरों को मिलेगा पुरस्कार

रांची स्मार्ट सिटी को बेस्ट लीडरशिप का अवार्ड सबसे अधिक योजना और टेंडर निकाल कर काम करने के लिए मिलेगा. कॉन्क्लेव में पूरे देश में जिस भी स्मार्ट सिटी ने बेहतर काम किया है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. गौरतलब है कि रांची स्मार्ट सिटी में तेजी से आधारभूत संरचना निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसमें सीवरेज ड्रेनेज, गैस पाइपलाइन, मोबाइल केवल, वाटर सप्लाई समेत कई काम शामिल हैं. वहीं 11 मंत्रियों के बंगले का भी काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी में जमीन का ऑक्शन कर 400 करोड़ रुपए का फंड जमा किया गया है. इसके लिए भी रांची स्मार्ट सिटी को अवार्ड मिलने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें--7वीं">https://lagatar.in/hc-seeks-response-from-jpsc-on-petition-filed-against-revised-result-of-7th-to-10th-jpsc/">7वीं

से 10वीं JPSC के रिवाइज्ड रिजल्ट के खिलाफ दायर याचिका पर HC ने JPSC से मांगा जवाब

योजना लागू कराने में झारखंड राज्यों की श्रेणी में नंबर वन

स्मार्ट सिटी मिशन की योजनाओं के क्रियान्वयन में रांची देश के 100  शहरों में 11वें स्थान पर है. वहीं योजना लागू करने के मामले में राज्यों की श्रेणी में झारखंड पहले स्थान पर है. पिछले साल जनवरी महीने में ही केंद्रीय आश्वासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2020  में रांची को स्मार्ट सिटी लीडरशिप अवार्ड से नवाजा था. केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार, जीएम राकेश नंदक्योलियार और पीआरओ अमित कुमार समेत कई पदाधिकारी जायेंगे.     [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp