साथ ही स्मृति ईरानी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ने उनकी बेटी के चरित्र पर प्रहार किया और उसे क्षत विक्षत किया. उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस को किसी भी गलत काम का सबूत दिखाने की चुनौती दी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है. वे कोई बार नहीं चलाती.<
/p>To the gentleman who sat there and giggled as they assassinated my daughter`s character, I`ll see you in the court of law, and in the court of people: Union Minister Smriti Irani pic.twitter.com/PQzhJgcTeY
">https://t.co/PQzhJgcTeY">pic.twitter.com/PQzhJgcTeY
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1550811826505412609?ref_src=twsrc%5Etfw">July
23, 2022
मैं कानून की अदालत और लोगों की अदालत में जवाब मांगूंगी
इस क्रम में स्मृति ईरानी ने कहा, मेरी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां ने सोनिया और राहुल गांधी द्वारा 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर संवाददाता सम्मेलन करती है. उसकी गलती यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा. भाजपा नेता ईरानी ने राहुल गांधी को 2024 में फिर से अमेठी लोकसभा सीट से लड़ने की चुनौती दी और संकल्प लिया कि वह उन्हें फिर से परास्त करेंगी. उन्होंने आरोप पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, मैं कानून की अदालत और लोगों की अदालत में जवाब मांगूंगी.पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने मेरी बेटी का नाम लिया है
स्मृति ईरानी ने कहा कि पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने मेरी बेटी का नाम लिया है. मेरा सवाल है कि आरटीआई के जवाब में मेरी बेटी का नाम कहां है? कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री गोवा में गैरकानूनी बार चला रही हैं सीथ ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह भी आग्रह किया कि वह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को बर्खास्त करें.<
/p>LIVE: Congress Party Briefing by Shri @Jairam_Ramesh">https://twitter.com/Jairam_Ramesh?ref_src=twsrc%5Etfw">@Jairam_Ramesh
">https://t.co/MWzZSJRbaj">https://t.co/MWzZSJRbaj
and Shri @Pawankhera">https://twitter.com/Pawankhera?ref_src=twsrc%5Etfw">@Pawankhera
at AICC HQ.#स्मृति_ईरानी_चुप्पी_तोड़ो">https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A5%83%E0%A4%A4%E0%A4%BF_%E0%A4%88%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80_%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A5%80_%E0%A4%A4%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%8B?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#स्मृति_ईरानी_चुप्पी_तोड़ो
https://t.co/MWzZSJRbaj
— Congress (@INCIndia) July">https://twitter.com/INCIndia/status/1550731113542193153?ref_src=twsrc%5Etfw">July
23, 2022
ईरानी की बेटी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गोवा में कैफे का लाइसेंस लिया
कांग्रेस ने कागजात जारी करते हुए दावा किया कि आबकारी विभाग की ओर से स्मृति ईरानी की पुत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और जिस अधिकारी ने नोटिस दिया था उसका कथित तौर पर तबादला किया जा रहा है. जान लें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मृति ईरानी की बेटी पर गंभीर आरोप लगाये था उन्होंने आरोप लगाया था कि स्मृति ईरानी की बेटी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गोवा में एक कैफे का लाइसेंस लिया है. साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए ईरानी परिवार पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप मढ़ा था.पवन खेड़ा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार किया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है. पवन खेड़ा ने एक ट्वीट कर पूछा है कि कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने 14 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टोरेंट है ही नहीं? [wpse_comments_template]कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही है? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने चौदह अप्रेल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टौरेंट की तारीफ़ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टौरेंट है ही नहीं? https://t.co/pdG7FxYNWW
">https://t.co/pdG7FxYNWW">https://t.co/pdG7FxYNWW
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July">https://twitter.com/Pawankhera/status/1550811391673581574?ref_src=twsrc%5Etfw">July
23, 2022

Leave a Comment