Lagatar desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी. लेकिन शादी की रस्में शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले स्मृति को बड़ा सदमा लगा. उनके पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद परिवार ने शादी को स्थगित करने का निर्णय लिया.
VIDEO | Tuhin Mishra, manager of Indian cricketer Smriti Mandhana, confirms that her father is not well and the wedding has been indefinitely postponed.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/K5EVJwyR4h
टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने पिता की तबीयत खराब होने के बाद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ होने वाली अपनी शादी को टाल दिया है. इसी बीच स्मृति ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े पोस्ट भी हटा दिए हैं.
23 नवंबर को होनी थी शादी
23 नवंबर रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में स्मृति और पलाश की शादी का कार्यक्रम तय था. लेकिन शादी से पहले सुबह नाश्ते के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई. शुरुआती तौर पर इसे मामूली समझा गया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर फिलहाल उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.इस स्थिति को देखते हुए स्मृति ने शादी टालने का निर्णय लिया.
इसी बीच कुछ देर बाद पलाश मुच्छल की भी अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें हल्का वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की शिकायत हुई, जिसके चलते उन्हें भी एहतियातन अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल में जांच के बाद मिली छुट्टी
डॉक्टरों की जांच के बाद पता चला कि पलाश की स्थिति गंभीर नहीं है. उन्हें भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी और कुछ ही देर में छुट्टी दे दी गई. वह वापस अपने होटल लौट आए और अब उनकी तबीयत सामान्य बताई जा रही है.एक ही दिन में पिता और मंगेतर दोनों की तबीयत बिगड़ने से स्मृति मंधाना स्वाभाविक रूप से बेहद परेशान हो गई .
स्मृति के पिता की स्थिति पर डॉक्टर का बयान
सांगली के सर्वहित अस्पताल के डॉक्टर नमन शाह ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे स्मृति के पिता को सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. जांच में हार्ट अटैक के लक्षण पाए गए.
डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और उन्हें कुछ दिन अस्पताल में ही रहना होगा. डॉक्टर ने यह भी बताया कि शादी की तैयारियों की भाग-दौड़, थकावट और मानसिक तनाव के कारण यह अटैक आया हो सकता है.
इंस्टाग्राम से हटाए शादी और सगाई से जुड़े पोस्ट
स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा के अनुसार, स्मृति ने साफ तौर पर कहा है कि उनके पिता के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने तक शादी नहीं होगी. उन्होंने शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.इसी बीच स्मृति ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को भी दर्शाया है. उन्होंने न केवल सगाई का ऐलान करने वाला वीडियो, बल्कि शादी से जुड़े लगभग सभी पोस्ट अपने अकाउंट से हटा दिए हैं. यह साफ नहीं है कि पोस्ट डिलीट किए गए हैं या केवल हाइड किए गए हैं, लेकिन फैंस इस कदम से काफी हैरान हैं.
मजेदार वीडियो से किया था सगाई का ऐलान
कुछ समय पहले स्मृति ने एक मजेदार इंस्टाग्राम रील के जरिए पलाश मुच्छल से अपनी सगाई की घोषणा की थी. यह वीडियो फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई के गाने “समझो हो ही गया” पर बनाया गया था.इस रील में उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी नजर आई थीं. अब यह पोस्ट उनके अकाउंट पर दिखाई नहीं दे रही है.
पलाश का विशेष सरप्राइज अब भी इंस्टाग्राम पर
दूसरी ओर, पलाश मुच्छल ने शादी से पहले स्मृति को बड़ा सरप्राइज देते हुए नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्ताव रखा था. उन्होंने 21 नवंबर को इस खास पल का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.स्मृति की तरह उन्होंने अपना पोस्ट नहीं हटाया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment