Search

स्मृति मंधाना के पिता अस्पताल से डिस्चार्ज, मगर शादी पर सस्पेंस बरकरार

Lagatar desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को सांगली में होनी थी. लेकिन ठीक उसी दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण शादी टाल दी गई थी.अब तीन दिन बाद परिवार ने राहत की सांस ली है स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

 

3 दिन बाद मिली छुट्टी, खतरे से बाहर हुए स्मृति के पिता


जानकारी के अनुसार, श्रीनिवास मंधाना को 25 नवंबर की देर रात सांगली के सर्वहित अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. उन्हें 23 नवंबर दोपहर करीब 1:30 बजे सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. शुरुआती जांच में हार्ट अटैक के लक्षण पाए गए थे.डॉक्टरों ने तीन दिन तक उन्हें निगरानी में रखा उनकी एंजियोग्राफी भी की गई, जिसमें कोई गंभीर समस्या नहीं मिली.हालत स्थिर होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई.फिलहाल वे घर पर आराम कर रहे हैं.

 

शादी पर बना हुआ है सस्पेंस


मंधाना परिवार ने पहले ही कहा था कि स्मृति तब तक शादी नहीं करेंगी, जब तक उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं. अब जब श्रीनिवास मंधाना खतरे से बाहर हैं, तो सभी की निगाहें नई शादी की तारीख पर टिकी हैं. हालांकि परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

 

पलाश मुच्छल पर लग रहे आरोपों ने शादी टलने के बाद से सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू हो गई है.कुछ यूज़र्स ने पलाश मुच्छल पर स्मृति को धोखा देने के आरोप लगाए हैं और कथित चैट के स्क्रीनशॉट भी वायरल हुए हैं.इन स्क्रीनशॉट्स की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसके चलते शादी को लेकर और भी संदेह पैदा हो गया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp