Lagatar desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पुष्टि की है कि संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी अब नहीं होगी.
लंबे समय से चल रही चर्चाओं और अफवाहों को समाप्त करते हुए स्मृति ने कहा कि शादी आधिकारिक रूप से रद्द कर दी गई है, और लोगों से अनुरोध किया कि वे उनकी निजी जिंदगी का
सम्मान करें.हाल ही में स्मृति ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसके चलते उन्हें यह स्पष्ट करना जरूरी लगा. उन्होंने कहा कि वे एक निजी व्यक्ति हैं और चीजों को निजी रखना पसंद करती हैं, लेकिन अफवाहों को रोकने के लिए यह बयान देना आवश्यक था.
स्मृति ने अपने पोस्ट में लिखा-मैं एक निजी व्यक्ति हूं और चीजों को निजी रखना पसंद करती हूं, लेकिन मुझे स्पष्ट करना है कि शादी रद्द कर दी गई है. मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं समाप्त हो और सभी दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें.
उन्होंने आगे कहा कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य हमेशा से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना रहा है.उन्होंने लिखा,मेरे लिए जीवन का बड़ा उद्देश्य हमेशा भारत के लिए खेलना और ट्रॉफियां जीतना रहा है. मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा.अंत में स्मृति ने अपने समर्थकों का आभार जताया और कहा कि अब आगे बढ़ने का समय है.
रिश्ते की शुरुआत और सार्वजनिक घोषणा (जुलाई 2024 – अक्टूबर 2025)
जुलाई 2024 में दोनों ने पहली बार अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया.अक्टूबर 2025 में उन्होंने एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट में 5 लिखे केक के साथ अपने रिश्ते के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाया.एक प्रेस इवेंट में पलाश ने मजाक में कहा था कि वे इंदौर के दामाद बनने वाले हैं, जिसके बाद शादी की अटकलें तेज हो गईं.
वायरल क्षण और फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज़ल (नवंबर 2025)
साउथ अफ्रीका पर भारत की वर्ल्ड कप जीत के जश्न में पलाश भी मौजूद रहे, जहां दोनों की कई तस्वीरें वायरल हुईं.मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पलाश ने स्मृति की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें मैदान में लाया और घुटनों पर बैठकर शादी का प्रस्ताव दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
रस्मों की शुरुआत और अचानक ब्रेक (21–23 नवंबर 2025)
23 नवंबर, शादी वाले दिन सांगली में सारी तैयारियां पूरी थीं, लेकिनस्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई,इसी दौरान पलाश भी अस्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.इसके बाद स्मृति ने शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटानी शुरू कर दीं, जिससे अटकलें और बढ़ गईं.शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया.
आखिरी फैसला – 7 दिसंबर 2025
काफी दिनों की चुप्पी के बाद 7 दिसंबर 2025 को स्मृति मंधाना ने आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि कर दी कि परिवारिक और स्वास्थ्य कारणों से उनकी और पलाश मुच्छल की शादी पूरी तरह रद्द कर दी गई है. उन्होंने मीडिया और फैंस से कठिन समय में दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment