Medininagar: मनातू वन विभाग क्षेत्रों के घने जंगलों में अफीम की खेती करने वाले अफीम माफियाओं ने हजारों एकड़ वन भूमि पर लगे विशाल पेड़ों को काटकर सफाया कर दिया है. वे वन भूमि को अपने कब्जे में करने में लगे हुए हैं. लकड़ी तस्करों द्वारा जंगल के भीतर हजारों पेड़ों की अवैध कटाई की गई है. पेड़ को काटने के बाद वन माफियाओं ने वन भूमि में कब्जे की होड़ में जंगल की जमीन पर खेती करना भी शुरू कर दिया है. इधर मनातू वन विभाग चुपी साधी हुई है और आराम फरमा रही है. इससे वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. आखिर जानकारी होने के बाद भी मनातू वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वन माफियाओं के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है. यह कहां तक सही है. गांव के ग्रामीण जानना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : परिवहन मंत्री गहलोत का इस्तीफा, शीशमहल, भ्रष्टाचार, यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल को घेरा
Leave a Reply