बोकारो के चिरका धाम में निकला नाग सांप, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
Bokaro : बोकारो जिले के चर्चित शिव मंदिर चिरका धाम में आज सुबह एक बड़ा नाग सांप निकला. इससे मंदिर परिसर में हलचल मच गयी. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में तीन बार नाग सांप ने दर्शन दिये हैं. जिसके बाद पूरे इलाके में माहौल भक्तिमय हो गया है. पुजारी ने बताया कि नाग निकलने की खबर मिलते ही सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर परिसर में दर्शन करने आये.

Leave a Comment