Ranchi: रिम्स के विभिन्न विभागों के लिए पीजी रेजिडेंट का सोमवार को रिजल्ट प्रकाशित हुआ. इसमें फार्मोकोलोजी की छात्रा डॉ स्नेहा कांता ने सबसे ज्यादा अंक लाकर पूरे यूनिवर्सिटी में टॉप किया है. डॉ स्नेहा कांता को 73.25 प्रतिशत अंक मिले हैं. डॉ स्नेहा कांता अपने विभाग में तो अव्वल रही ही हैं, पूरे यूनिवर्सिटी में भी बाजी मारी है. इस उपलब्धि के लिए डॉ कांता को दो-दो गोल्ड मैडल मिलेंगे. आपको बता दें कि डॉ कांता रांची के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ हरे राम सिंह की पुत्री हैं. डॉ हरे राम सिंह झारखंड में अपनी सेवाकाल के दौरान राज्य के कई अस्पतालों में काम किये. अस्वस्थता के कारण डॉ सिंह ने स्वैक्षिक सेवानिवृति ले ली है. परिवार में विषम परिस्थितियों के बावजूद डॉ स्नेहा कांता ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. डॉ कांता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता डॉ हरे राम सिंह को देती हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता की यह इच्छा थी कि वह भी चिकित्सा के क्षेत्र में आये. कहा कि बचपन से ही उनके पिता ने उन्हें चिकित्सा सेवा में आने के लिए प्रोत्साहित किया. रांची विश्वविद्यालय द्वारा जारी पीजी रेजिडेंट के परिणाम में शिशु रोग विभाग में डॉ प्रतिक पांडेय, सर्जरी में डॉ प्रियंका, डर्मेटोलॉजी में डॉ अमन केसरी, नेत्र रोग में डॉ नेहा, रेडियोलोजी में डॉ हर्ष कौर, चरम रोग में डॉ हेमंत केसरी ने परचम लहराया है. इसे भी पढ़ें – किसी">https://lagatar.in/calling-someone-mian-and-pakistani-is-wrong-but-not-a-crime-supreme-court/">किसी
को मियां और पाकिस्तानी कहना गलत, पर यह अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
RIMS की पीजी रेजिडेंट स्नेहा कांता ने यूनिवर्सिटी में मारी बाजी

Leave a Comment