Search

हीट स्ट्रोक से पलामू में अब तक 6 लोगों की मौत, गुरुवार को गई दो की जान

Medininagar (Palamu): हीट स्ट्रोक से  पलामू जिले में अब तक 6 लोगों के मरने की खबर आ रही है. हांलाकि इस खबर की पुष्टि जिला प्रशासन अथवा पलामू सिविल सर्जन ने नहीं की है. पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने हीट स्ट्रोक से ही मरने की खबर की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहाः उन्हें भी सूचना मिली है. लेकिन सभी छह लोगों की मौत हीट स्ट्रोक से ही हुई है, अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है. जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को मेदिनीनगर शहर के सूदना निवासी एक व्यक्ति की हीट स्ट्रोक से मरने की खबर आयी थी.  गुरुवार को खबर आयी कि हैदरनगर थाना क्षेत्र के बरडंडा गांव निवासी दिनेश साव के नौ वर्षीय पुत्र संदीप साव की मौत हिट स्ट्रोक की चपेट में आने से हो गयी. इस संबंध में बरडंडा पंचायत के मुखिया सुदर्शन राम ने बताया कि बुधवार को संदीप अपने परिजनों के साथ जपला कुछ जरूरी काम से गया था. जपला से लौटने के क्रम में हीट वेव की चपेट में आने से रास्ते में ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन उसे हैदरनगर के एक निजी क्लीनिक में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेदिनीनगर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास कुमार की तबीयत खराब होने के बाद बुधवार की देर शाम उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. इनके अलावा पलामू के पाटन के रहने वाले मुनेश्वर भुइंया की भी मौत लू लगने से हो गई है. अनिल कुमार अवस्थी की भी मौत लू लगने से हो गई है, वे कानपुर के रहने वाले थे और किसी काम से पलामू आए हुए थे. काम खत्म करने के बाद वह डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए गए थे जहां वे गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गए. उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई. गुरूवार को ही हुसैनाबाद थानाक्षेत्र के देवरी कला में 30वर्षीय शांता देवी की भी मौत हीट स्ट्रोक से हो गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp