फ्रंट लाइन वर्करों को लगना शुरू हुआ बूस्टर डोज
सोमवार से मेडिकल कालेज अस्पताल समेत जिले में 60 प्लस और फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है. बुजुर्गों में बूस्टर डोज लेने के लिए उत्साह दिखा. पलामू के महामारी विशेषज्ञ डॉ अनुप कुमार सिंह ने बताया कि दूसरी डोज लेने के नौ माह पूरा होने पर ही कोरोना का बूस्टर डोज दिया जा रहा है. पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर व 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. इसे भी पढ़ें - पुण्यतिथि">https://lagatar.in/justice-lpn-shahdev-remembered-on-his-death-anniversary-leaders-of-opposition-and-opposition-paid-tribute/">पुण्यतिथिपर याद किये गये जस्टिस एलपीएन शाहदेव, पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]