Search

झारखंड में अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों ने लगायी पहली डोज, सबसे ज्यादा रांची में हुआ वैक्सीनेशन

Ranchi : कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीन ही है. सरकार टीकाकरण को लेकर कई अभियान चला रही है. जिसे ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा सके. झारखंड में वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसका असर अब देखने को मिल रहा है. झारखंड में अब तक 1,00,73,212 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी रांची में 9,16,658 लोगों ने टीका लगवाया है. वहीं रविवार को पूरे राज्य में 151834 लोगों वैक्सीनेट हुए हैं. जिसमें 113326 लोगों ने पहला डोज लिया हैं. राज्य में कुल 2,47,32,109 लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज लेना है. इसे भी पढ़ें - तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-jumped-204-points-nifty-crossed-16700/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 204 अंकों का उछाल, निफ्टी 16700 के पार

आठ महीने में राज्य में अभी मात्र 40.4% लोगों ने  ली पहली डोज 

बता दें कि झारखंड में पिछले आठ महीने से टीकाकरण किया जा रहा है. जहां अब तक 1,00,73,212 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार राज्य में अभी मात्र 40.4% लोगों ने ही पहली डोज ली है. झारखंड में 16 जनवरी से टीकाकरण किया जा रहा है. जिसकी शुरूआत सीएम हेमंत सोरेन ने की थी. राज्य में सबसे पहले हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया गया था. उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगा. जिसके बाद 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को डोज लगायी गयी और अभी राज्य में 18 से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -सोमवार">https://lagatar.in/rockets-fired-again-at-kabul-airport-on-monday-morning-fire-broke-out-in-many-places/">सोमवार

सुबह काबुल एयरपोर्ट पर फिर दागे गए रॉकेट, कई जगहों पर लगी आग

केंद्र सरकार ने झारखंड को 1.50 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन दी है 

केंद्र सरकार की तरफ से झारखंड को 1.50 करोड़ से ज्यादा टीका का डोज उपलब्ध कराया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी रांची के लोगों को लगाया गया है. रांची में 9,16,658 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. राज्य में अब तक फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर, 18 से 44 साल के युवा, 44 से 45 साल और 60 साल से ऊपर वालों को टीकाकरण किया जा रहा है. जिसमें 2,08,019 हेल्थ वर्कर, 3,64,434 फ्रंट लाइन वर्कर, 60 साल से अधिक उम्र के 16,44,003 लोग, 45 से 59 की उम्र के 23,76,836 लोग और 18 से 44 साल के 54,79,920 लोगों को पहला डोज लगाया गया है. इसे भी पढ़ें -रईसों">https://lagatar.in/adani-made-a-big-jump-in-the-list-of-the-rich-america-dominates-the-top-10/">रईसों

की लिस्ट में अडानी ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में अमेरिका का दबदबा

पहले डोज से काफी हद तक लोग सुरक्षित हो जा रहे है 

विशेषज्ञों  के मुताबिक वैक्सीन से ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है. पहला डोज लेने के बाद ही काफी हद तक लोग सुरक्षित हो जा रहे है. पहले डोज लेने के बाद दूसरे डोज के 28 से 84 दिन का समय निर्धारित है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहला डोज लेना चाहिए. इसे भी पढ़ें -कृष्ण">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-missing-from-krishna-janmashtami-poster-picture-of-tej-pratap-bigger-than-lalu-rabri/">कृष्ण

जन्माष्टमी के पोस्टर से तेजस्वी यादव गायब, लालू- राबड़ी से बड़ी तेज प्रताप की तस्वीर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp