- रांची स्मार्ट सिटी में 34 परियोजनाएं, 490 करोड़ रुपये का काम हो चुका है आवंटित
100 स्मार्ट सिटी में 25000 करोड़ से अधिक खर्च हो चुका है
सरकार ने कहा है कि 100 स्मार्ट सिटी में इस महीने मार्च तक करीब 25000 करोड़ों रुपए से अधिक खर्च हो चुका है. 100 स्मार्ट सिटी में 1 लाख 91 हजार 238 करोड रुपए का टेंडर हुआ है. इसमें 6928 परियोजनाओं के लिए टेंडर किया गया है. इस महीने मार्च तक 29000 करोड रुपए से अधिक पैसा सरकार ने जारी कर दिया है.सड़क की तीन परियोजनाओं पर 8000 करोड़ से अधिक खर्च
सांसद ने दूसरा सवाल यह पूछा कि कोयला खदानों के पास कितनी सड़कों का निर्माण हुआ है. इस पर सरकार ने जवाब दिया है कि कोयले की निकासी के लिए देश भर में 14 प्रमुख रेल परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 14 रेल परियोजनाओं में से 6 रेलवे द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है, जबकि चार कोयला कंपनियों द्वारा जमा आधार पर है और चार कोयला कंपनियों और रेलवे और राज्य सरकार द्वारा गठित एसपीवी के माध्यम से काम किया जा रहा है. अकेले झारखंड में सीसीएल के आसपास लगभग 21 किलोमीटर और बीसीसीएल के आसपास लगभग 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है, जबकि ईसीएल के आसपास अब तक 2. 33 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है. इन तीन परियोजनाओं पर सामूहिक रूप से 8000 करोड़ से अधिक खर्च किया गया है. इसे भी पढ़ें - JAS">https://lagatar.in/13-waiting-officers-of-jas-got-posting-5-transferred/">JASके प्रतीक्षारत 13 अधिकारियों को मिली पोस्टिंग, 5 का तबादला [wpse_comments_template]