Search

चास कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन की उड़ाई गयीं धज्जियां

Bokaro: कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है. राज्य और केंद्र सरकार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी है. ऐसे में बोकारो के चास">http://www.chascollege.org/">चास

कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बोकारो के चास कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र एडमिट कार्ड लेने के लिए आये थे. इस दौरान कॉलेज के काउंटर पर छात्रों का जमावड़ा देखने को मिला. यहां कोरोना गाइडलाइन की दमकर धज्जियां उड़ाई गयी. चास कॉलेज के प्रिंसिपल को इस बात से अवगत कराया गया. प्रिंसिपल ने इस बात को नाकार दिया. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो रहा है. जबकि स्थिति बिल्कुल अलग थी.

इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ssp-constitutes-bike-wise-squad-to-follow-corona-guidelines-in-ranchi/51213/">रांची

में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए SSP ने किया बाइकसवार दस्ते का गठन

बोकारो में शुक्रवार को कुल 140 नये मरीज मिले

बोकारो में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बोकारो में शुक्रवार को कुल 140 नये मरीज मिले हें. वहीं कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गयी है. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि कॉलेज कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाये.

शुक्रवार को मिले कोरोना के रिकॉर्ड मरीज

शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3843 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को झारखंड के विभिन्न जिले के 56 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1376 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 23045 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1376 पर पहुंच गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp