Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार शाम 6 बजे से 8 बजे तक सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर #MainBhiElectionAmbassador अभियान चलाया गया. अभियान अपनी शुरुआत के 15 मिनट बाद ही देश भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर टॉप-5 में ट्रेंड करने लगा जो कि 2 घंटा पूरे होते ही देश में एक नंबर पर ट्रेंडिंग कर गया. देर रात यह अभियान ट्विटर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी समाचार कोटि में ट्रेंड करता रहा. अभियान के दौरान ट्विटर में 60 हजार से अधिक जागरूकता परक पोस्ट किए गए. वहीं फेसबुक तथा इंस्टाग्राम में पोस्टों की ये संख्या इससे कहीं बहुत अधिक रही. जबकि यूट्यूब पर इस हैश टैग के साथ दो घंटे में लगभग डेढ़ हजार लोगों ने वीडियो अपलोड किये.
बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस अभियान से जुड़ने के लिए सभी को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान से झारखंड के लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ेगी. इसका रिजल्ट झारखंड में होने वाले लोकसभा चुवाव में दिखने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड की लगभग 55 प्रतिशत जनता सोशल मीडिया से जुड़ी है. जिससे इस तरह के जागरुकता अभियान घर-घर तक पहुंचने की काफी संभावना होती है.
इसे भी पढ़ें : झूठ के सहारे पीएम मोदी ने 10 साल किया राज : तेजस्वी
Leave a Reply