Search

समाज सुधार यात्रा : नीतीश बोले - शराब पिओगे तो मर जाओगे

Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को वे गोपालगंज पहुंचे. यहां वे गोपालगंज, छपरा, सीवान के विकास योजनाओं की समीक्षा कर की. साथ ही यहां पर चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. इसके बाद शराबबंदी को लेकर महिलाओं से संवाद किया. कहा कि आपलोगों को तो याद ही होगा कि सबसे पहले शराबकांड कहां हुआ था? जहरीली शराब से कहां मौत हुई थी? इस मामले में दोषियों को फांसी की सजा सुनायी गयी. आगे उन्होंने कहा कि आपलोग जानते ही हैं, कितना भी अच्छा काम कर लीजिए, गड़बड़ी करने वाले करेंगे ही. गड़बड़ करोगे, शराब बनाओगे, शराब पिलाओगे तो यही होगा. पिओगे तो मर जाओगे.

22 दिसंबर से समाज सुधार अभियान पर निकले हैं

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार अभियान पर निकले हैं. उन्होंने मोतिहारी से यात्रा की शुरुआत की. वहां उन्होंने पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले के विकास की समीक्षा की. मोतिहारी से यात्रा के बाद सीएम पटना लौट आये थे. शुक्रवार को यात्रा का दूसरा दिन है.

मुख्यमंत्री की यह 13वीं यात्रा है

बता दें कि मुख्यमंत्री की यह 13वीं यात्रा है. समाज सुधार यात्रा 15 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री 12 जिलों में जाकर 15 जिलों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा में सभी आला अधिकारी के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और सभी जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-five-players-from-jharkhand-selected-for-the-national-camp-of-senior-womens-hockey/">रांची

: सीनियर महिला हॉकी के राष्ट्रीय कैंप के लिए झारखंड की पांच खिलाड़ियों का चयन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp