Search

सामाजिक सेवा संघ ने ली गदड़ा के घायल रवि पूर्ति की सुध‍ि, मदद का भरोसा दिया

Jamshedpur : सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद लाचार पड़े गदड़ा निवासी रवि पूर्ति की सुधि लेने को सामाजिक सेवा संघ आगे आया है. संघ के अध्‍यक्ष राजेश सामंत शुक्रवार की रात रव‍ि के घर पहुंचे और पूरी मदद करने का भरोसा दिया. सामंत ने रवि की बेहतर चिकित्‍सा के लिये  एमजीएम अस्पताल प्रबंधन से वार्ता की तथा रिम्स भेजने का प्रबंध करने का आग्रह किया. उन्‍होंने पुलिस प्रशासन से भी इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है. दुर्घटना में उसे घायल करने के बाद अपराधी रवि की स्‍कूटी लेकर फरार हो गए थे.

अज्ञात हमलावरों ने घायल कर छीन ली थी स्कूटी, पैसे के अभाव में नहीं जा पा रहा रिम्‍स

सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष ने बताया कि गदरा निवासी रवि पूर्ति उर्फ बाबूराम पूर्ति के साथ आसनबनी रोड गोविंदपुर में 21 दिसंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने मारपीट कर उसकी स्कूटी छीन ली तथा घायल हालत में सड़क पर छोड़ दिया. रात भर सड़क पर पड़े रहने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. उसके हाथ-पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म पहुंचा है. वह चल फिर नहीं पा रहा है. एमजीएम अस्पताल से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है, लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण उसकी पत्‍नी उसे रांची ले जाने की बजाय अपने घर लेकर चली गई. इसकी जानकारी मिलने पर राजेश सामंत संघ के अन्‍य सदस्यों के साथ रवि पूर्ति के घर पहुंचे तथा पत्‍नी से पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने रवि पूर्ति की पत्‍नी को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस मौके पर विजय पूर्ति , भूपति सरदार, किसनो हेम्ब्रम, मंगल शर्मा, प्रदीप महतो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: Omicron">https://lagatar.in/amidst-the-threats-of-omicron-the-ministry-of-health-will-send-special-teams-to-10-states-415-cases-of-omicron-in-the-country/">Omicron

के खतरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय 10 राज्यों में भेजेगा स्पेशल टीमें, देश में ओमिक्रॉन के 415 मामले    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp