Ranchi: सामाजिक कार्यकर्ता तुषार कांति शीट ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े समाजसेवियों के सहयोग से हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित कल्याण व विकास समिति के प्रांगण में शनिवार को स्लम एरिया के स्कूली बच्चों के बीच कंबल व पाठ्य सामग्री का बांटा. समाजसेवी आलोक मजूमदार ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा से सुखद अनुभूति होती है. पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है.
रांची की सोहिनी मजुमदार की आयरलैंड निवासी मित्र रोजैक भी पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित रहती हैं. मजुमदार ने बताया कि रोजैक आयरलैंड से पीड़ित मानवता की सेवा में सहयोग करती है. विदेश में रहकर भी भारत के प्रति उनके स्नेह व सहयोग के लिए समाजसेवियों ने उनका आभार जताया है. मौके पर गोपा बागची, तनय शीट, आनंद रंजन घोष, राजीव रंजन, श्रावन्ती घोष, सोहिनी मजुमदार, ललन कुमार मिश्र, नेहा कुमारी आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब नीति : LG ने ईडी को अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी…