Search

समाज सेवी प्रिंस गुप्ता और मधु गुप्ता ने मारवाडी युवा मंच को सौपा मुक्ति वाहन

 Ranchi :  बिरसा चौक स्थित बालाजी मंदिर(गैमन रोड) में मार्चरी वाहन दान करने के उपलक्ष्य मे मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण शाखा के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल थे. इस अवसर पर समाजसेवी प्रिंस गुप्ता और मधु गुप्ता ने मार्चरी वाहन(शव यात्रा वाहन) दान किया.

 

 

मुख्य अतिथि ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि तीन वर्ष पूर्व उनके विधायक कोष से मारवाड़ी युवा मंच को एक मुक्ति रथ  दिया गया था, जिसका संचालन मंच ने तरीके से किया. इसी प्रेरणा से प्रिंस गुप्ता एवं मधु गुप्ता ने मार्चरी वाहन जन सेवा के लिए मंच को समर्पित किया है. 
 

 

 

इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पड़िया ने कहा कि रांची दक्षिण शाखा आकार में भले ही छोटी हो, लेकिन इसके कार्य समाज में बड़े प्रभावशाली हैं. यह शाखा लगातार लोगो के बीच में कार्य कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष राजीव केड़िया ने की.  संचालन रोहित शारदा और  धन्यवाद ज्ञापन सचिव कृष्ण कुमार पिलानिया ने किया.  

 

 

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र बोथरा, बलबीर जैन, संजय अग्रवाल, मुन्ना चौधरी, ऋषभ रामपुरिया, राघव शारदा, प्रांतीय महामंत्री दीपक अग्रवाल, मंडल के उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, रांची शाखा के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रतिमा सिन्हा (नारायणी नर्सिंग होम), महिला शाखा अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संगीता बागड़ी, नैना देवी, प्रताप सिंह, संजय कोठारी, राकेश कोठारी, प्रकाश नाहटा, अनिल कुमार समेत अन्य शामिल हुए. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 
 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp