Search

Solana में 1.87 फीसदी की तेजी, Bitcoin, Ether में आयी गिरावट, 2.69 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा मार्केट कैप

LagatarDesk :   क्रिप्टोमार्केट में सोमवार को ज्यादातर करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है. बिटकॉइन, इथेरियम समेत अन्य करेंसी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो का मार्केट कैप 3.34 फीसदी घटा है. यानी इसमें करीब 90 बिलियन की कमी आयी है. इस गिरावट के बाद क्रिप्टो का मार्केट कैप 2.69 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.

बीते 24 घंटे में बिटकॉइन 3.14 फीसदी टूटा

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन मौजूदा समय में 57,466 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन में 3.14 और 7 दिनों में 12.52 फीसदी की गिरावट आयी है. हालांकि पिछले एक घंटे में इसमें 0.84 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है. इसे भी पढ़े : सर्दियों">https://lagatar.in/want-to-look-stylish-and-glamorous-in-winter-so-carry-such-outfits/">सर्दियों

में दिखना चाहते हैं स्टाइलिश और ग्लैमरस, तो ऐसे आउटफिट करें कैरी

एक घंटे में Solanaमें 1.87 फीसदी की तेजी

Solana की बात करें इसमें अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बीते एक घंटे में यह 1.87 फीसदी मजबूत होकर 220.76 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. वहीं 24 घंटे में इसमें 3.73 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि 7 दिनों में यह 7.83 फीसदी टूटा है.

गिरावट के बाद 4188 डॉलर हुई Ether की कीमत

मार्केट कैपिटलाइजेशन के अनुसार, Ethereum दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है. फिलहाल Ethereum  में 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 4188.58 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. हालांकि बीते 24 घंटे में इसमें 4.48 फीसदी और एक सप्ताह में 9.95 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े :  खूंटी">https://lagatar.in/khunti-two-students-died-in-a-road-accident-the-incident-happened-while-returning-home/">खूंटी

: सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, घर वापस लौटने के दौरान हुई घटना

एक सप्ताह में 14 फीसदी टूटा Polkadot

Binance  Coin की बात करें तो यह फिलहाल 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 567.88 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. पिछले 24 घंटे में इसमें 4.97 फीसदी और 7 दिनों में 13.22 फीसदी की गिरावट आयी है. Polkadot में 3.89 फीसदी की गिरावट आयी है. वहीं एक सप्ताह में यह 14.25 फीसदी टूटा है. फिलहाल इसकी कीमत 39.90 डॉलर है.

क्रिप्टो डॉट कॉम की करेंसी में करीब 28 फीसदी की तेजी

केवल क्रिप्टो डॉट कॉम का कॉइन पर्याप्त तौर पर बड़ा है. इसमें करीब 27.90 फीसदी की तेजी आयी है. यह करेंसी 0.7 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. इसके अलावा Avalanche की कीमत 5.59 फीसदी की तेजी के साथ 131 डॉलर पर पहुंच गयी है. इसे भी पढ़े : एयरटेल">https://lagatar.in/shock-to-airtel-users-taking-prepaid-plans-from-november-26-will-be-25-percent-costlier/">एयरटेल

यूजर्स को झटका, 26 नवंबर से प्रीपेड प्लान्स लेना 25 फीसदी होगा महंगा

El Salvador होगी पहली बिटकॉइन सिटी

El Salvador के राष्ट्रपति  Nayib Bukele ने दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनाने की देश की योजना को पेश किया है. जिसे 2022 में 1 अरब डॉलर के बिटकॉइन बांड जारी करके फाइनेंस किया जायेगा. हालांकि इस शहर के निर्माण के लिए कोई समयसीमा तय नहीं किया गया है.

निवेशकों के लिए लोकप्रिय विकल्प बनकर उभर रहा है बिटकॉइन

आपको बता दें कि बिटकॉइन में पिछले एक साल में चार गुना से ज्यादा की तेजी देखी गयी है. यह पिछले महीने 67,000 डॉलर के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया था. हालांकि फिलहाल इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. निवेश के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बनकर उभर रहा है. इसे भी पढ़े :  क्रिप्टोमार्केट">https://lagatar.in/meme-coin-growing-in-the-crypto-market-cate-coin-has-a-record-rise-7500-became-2-point-48-lakh-in-30-days/">क्रिप्टोमार्केट

में बढ़ रहा Meme Coin,  Cate Coin में रिकॉर्ड तेजी, 30 दिन में 7500 बन गया 2.48 लाख [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp