Search

16 लाख किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धरती की ओर आ रहा सौर तूफान, ठप हो सकती है इंटरनेट सेवा

Lagatar Desk: सोशल मीडिया पर चल रहे दावे के अनुसार धरती के लिए संकट की घड़ी उत्पन्न होने जा रही है. दरअसल, धरती की ओर एक खतरा तेजी से बढ़ रहा है. सूरज की सतह से पैदा हुआ शक्तिशाली सौर तूफान 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी  की तरफ आ रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस सौर तूफान के रविवार को या सोमवार को किसी भी समय हमारी धरती से टकराने की संभावना जतायी जा रही है. इसलिए वैज्ञानिकों ने सैटेलाइट सिग्नलों और विमानों की उड़ानों को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. सूरज की सतह से पैदा हुआ यह शक्तिशाली सौर तूफान 16 लाख 09 हजार 344 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की तरफ आ रहा है.

इंटरनेट सेवा हो सकती है ठप

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में एक ऐसा भयावह सौर तूफान आएगा. जिससे धरती पर इंटरनेट प्रलय आ सकता है. यानी पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो सकता है या फिर कई दिनों तक बाधित हो सकता है. यह स्टडी की है यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की शोधकर्ता संगीता अब्दू ज्योति ने. संगीता की रिसर्च के अनुसार स्थानीय स्तर के इंटरनेट प्रणाली पर कम असर होगा. वजह यह है कि वो ज्यादातर फाइबर ऑप्टिक्स पर चलते हैं. फाइबर ऑप्टिक्स पर जियोमैग्नेटिक करेंट  का सीधा असर नहीं होता. लेकिन दुनिया भर के समुद्रों में फैली इंटरनेट केबल पर इसका असर पड़ सकता है. ये सभी केबल दुनिया के अलग-अलग देशों को आपस में जोड़ते हैं. इसे भी पढ़ें- महंगाई">https://lagatar.in/congress-launched-indiaagainstbjploot-campaign-against-inflation-rajesh-thakur-said-country-is-suffering-from-inflation/">महंगाई

के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया #IndiaAgainstBJPLoot अभियान, राजेश ठाकुर ने कहा- महंगाई से देश त्रस्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp