इंटरनेट सेवा हो सकती है ठप
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में एक ऐसा भयावह सौर तूफान आएगा. जिससे धरती पर इंटरनेट प्रलय आ सकता है. यानी पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो सकता है या फिर कई दिनों तक बाधित हो सकता है. यह स्टडी की है यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की शोधकर्ता संगीता अब्दू ज्योति ने. संगीता की रिसर्च के अनुसार स्थानीय स्तर के इंटरनेट प्रणाली पर कम असर होगा. वजह यह है कि वो ज्यादातर फाइबर ऑप्टिक्स पर चलते हैं. फाइबर ऑप्टिक्स पर जियोमैग्नेटिक करेंट का सीधा असर नहीं होता. लेकिन दुनिया भर के समुद्रों में फैली इंटरनेट केबल पर इसका असर पड़ सकता है. ये सभी केबल दुनिया के अलग-अलग देशों को आपस में जोड़ते हैं. इसे भी पढ़ें- महंगाई">https://lagatar.in/congress-launched-indiaagainstbjploot-campaign-against-inflation-rajesh-thakur-said-country-is-suffering-from-inflation/">महंगाईके खिलाफ कांग्रेस ने चलाया #IndiaAgainstBJPLoot अभियान, राजेश ठाकुर ने कहा- महंगाई से देश त्रस्त [wpse_comments_template]
Leave a Comment